बिहार: कांग्रेस ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ने पर शकील अहमद व बेनीपट्टी एमएलए भावना को पार्टी से निकाला

नई दिल्ली: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे एक्स सेंट्रल मिनिस्टर शकील अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. शकी ल के साथ उनकी मदद करने के आरोप में बेनीपट्टी से एमएलए भावना झा को भी 6 साल के लिए कांग्रेस से बाहर कर दिया है. एमएलए भावना झा शकील अहमद के नामांकन और चुनाव प्रचार में भावना झा शामिल रही हैं. शकील अहमद बिहार से तीन बार एमएलए और मधुबनी लोकसभा सीट से दो बार एमपी रह चुके हैं. वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, राबड़ी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और केंद्र की मनमोहन सरकार में संचार मंत्री और गृह राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह झारखंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के भी पार्टी प्रभारी रह चुके हैं. बिहार में महागठबंधन में हुए सीट शेयरिंग में मधुबनी लोकसभा सीट मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के कोटे में है. वीआईपी ने यहां से बद्रीनाथ पूर्वे को टिकट दिया है. बीजेपी ने हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे से अशोक कुमार यादव चुनावी मैदान में उतारा है. मधुबनी में 6 मई को वोटिंग है.