धनबाद: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों से वसूले पांच-पांच हजार, प्रदेश कमेटी ने किया शो कॉज

धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के टिकट चाहने वाले कैंडिडेटों से पांच-पांच हजार रुपये की वसूली की है. मामले की कंपलेन कई दावेदारों ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी से कर दी. मामला उपर तक पहुंचने पर झारखंड कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष द्वारा की गयी वसूली को गंभीरता से लेते हुए शो कॉज किया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने मामले में जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के साथ-साथ दोनों कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा व शंकर प्रजापति को भी शो कॉज किया है. यह भी पढ़ें:धनबाद:जिले के छह विधानसभा सीटों से 40 कांग्रेस लीडरों ने चुनाव लड़ने की अरजी दी श्री महतो की ओर से जारी शो कॉज में कहा गया कि धनबाद जिला में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए अभ्यर्थियों से पांच-पांच हजार रुपये ली जा रही है. झारखंड कांग्रेस के किसी भी पत्र में अभ्यर्थियों से प्रदेश व जिला में आवेदन के साथ शुल्क जमा लेने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. बावजूद आपने अपने जिला में पांच-पांच हजार रुपये की राशि आवेदनकर्ताओं से ली है जो बहुत ही गंभीर मामला है.पत्र में कहा गया है कि झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है. अत: तीन दिनों के अंदर स्पष्ट करें कि बिना प्रदेश कमेटी की अनुमति में किन परिस्थितियों में आपने अभ्यर्थियों से आवेदन के साथ पांच-पांच हजार रुपये ली है. उल्लेखनीय है कि जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के 40 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिये हैं. प्रदेश कमेटी ने जिला अध्यक्ष को 30 व 31 अक्तूबर तक सभी दावेदारों से आवेदन लेने को कहा था. जिला अध्यक्ष ने अपनी मरजी से दावेदारों से आवेदन के साथ पांच-पांच हजार रुपये भी वसूल लिये. खुद जिला अध्यक्ष व दोनों कार्यकारी अध्यक्ष भी टिकट के दावेदार बन गये हैं. जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा धनबाद विधानसभा व कार्यकारी अध्यक्ष शंकर प्रजापति टुंडी विधानसभा से टिकट के लिए दाव ठोंका है.