बिहार-झारखंड बॉर्डर पर कोबरा बटालियन व नक्सली इनकाउंटर,दो नक्सली अरेस्ट, भारी मात्रा में सामान बरामद

पटना:कोबरा बटालियन ने बिहार के गया से सटे झारखंड के जंगली इलाके में इनकाउंटर के बाद दो नक्सलियों को अरेस्ट कर सफलता हासिल की है.ऑपरेशन में बिहार व झारखंड पुलिस ने भी सहयोग किया है.इनकाउंटर गुबे और बेगं वातरी के जंगली इलाके में हुई. गिरफ्तार नक्सलियों में झारखंड के चतरा निवासी छोटू गंझु और दुलेश्वर गंझु शामिल है. पुलिस ने दोनों के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये हैं. 205 कोबरा बटालियन के कमांडेट को सूचना मिली थी कि गुबे व बेगं के जंगली इलाकों में नक्सलियों का जमावड़ा है. नक्सली कहीं हमले की बड़ी साजिश की प्लानिंग कर रहे हैं. कोबरा बटालियन के साथ गया के एसएसपी व चतरा के एसपी व एसपी के लीडरशीप में जंगल में रेड की गयी. पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस ओर से जबावी कार्रवाई की और नक्सलियों की योजना विफल कर दी. पुलिस के अनुसार लगभग 20-25 मिनट तक नक्सलियों व पुलिस के बीच फायरिंग चली. पुलिस को भारी पड़ता देख क्सली घने जंगल, पहाड़ एवं झाड़ियों का फायदा उठा कर भाग निकले. कोबरा बटालियन के जवान व पुलिस बल ने दो नक्सलियों को खदेड़ कर दबोच लिया.आसपास सर्च ऑपरेशन चालकर मौके से एक रायफल, विस्फोटक फोड़ने की मैकेनिज्म, खाने-पीने का सामान समेत कई आपत्तिजनक समान बरामद की गयी है. चतरा के जंगली इलाकों में 12-15 की संख्या में नक्सली अरूण पासवान उर्फ गौतम (सैक सदस्य), इंदल भोक्ता, संतोष भारती, आलोक यादव, अमरजीत यादव, नीरू आदि जमा हुए थे. नक्सली अपने दस्ते में नये सदस्यों की भर्ती, धन उगाही तथा पुलिस एवं सुरक्षा बलों के खिलाफ विध्वंसक हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे.