नई दिल्ली:कोल इंडिया ने चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद,पटना व लखनऊ रीजनल ऑफिस बंद किये

  • कॉस्ट कटिंग के तहत की गयी कार्रवाई
नई दिल्ली।कोल इंडिया ने देश के पांच शहरों में स्थित अपने रीजनल सेल्स ऑफिस को बंद करने का निर्णय लिया है। चंडीगढ़, अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना व लखनऊ स्थित ये रीजनल सेल्स ऑफिस को बंद किया जा रहा है।कोल इंडिया के डायरेक्टर (मोर्केटिंग) एसएन तिवारी ने छह मार्च को इससे संबंधित आदेश जारी किया है। बड़े-बड़े शहरों के पॉश इलाके में वर्षों से कोल इंडिया के रीजनल सेल्स ऑफिस चल रहे हैं। वर्तमान समय में इनकी उपयोगिता नहीं के बराबर है। पर मंथ करोड़ों रुपये इन ऑफिसों के संचालन में खर्च होते हैं। रीजनल सेल्स ऑफिस में मैनेजर लेवल के अफसर बैठते हैं। हर ऑफिस में 8-10 स्टाफ पोस्टेंड हैं। चंडीगढ़,अहमदाबाद, हैदराबाद, पटना व लखनऊ स्थित रिजनल सेल्स मैनेजरों को आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक ऑफिस बंद कर दें। सेल्स ऑफिस का जिम्मा कमांड एरिया में अपने-अपने लेवल से कोल कंपनियों को दिया गया था। मुख्य रूप से जिस कंपनी का जिस क्षेत्र में कोयला का अधिक सप्लाई होता था वहां ऑफिस का संचालन किया जाता था।बीसीसीएल, एसईसीएल,एनसीएल,एमसीएल,डब्ल्यूसीएल कंपनी व कोल इंडिया के 60 से ज्यादा अफसर व स्टाफ यहां पोस्टेड थे। सेल्स ऑफिस बंद होने से कोल इंडिया को लगभग तीन करोड़ का बचत होगी। पांच रीजनल ऑफिस के संचालन से उसका रखरखाव से आदि की भी बचत होगी। कोल इंडिया ने निर्णय लिया है कि रीजनल सेल्स ऑफिस के अफसर व स्टाफ को कोल इंडिया सहित अन्य कंपनियों में वापस कर दिया जायेगा।