धनबाद:महापर्व छठ को लेकर टाउन में छठ को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव

  • शनिवार दोपहर से रविवार सुबह नौ बजे तक रानी बांध तालाब के पास वन वे ट्रैफिक रहेगा
  • पूजा टाकीज से पॉलीटेक्निक मोड़ तक आवागमन पर रोक रहेगी
धनबाद: धनबाद टाउन के तालाबों में छठ महापर्व के दौरान अरक देने के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. शनविार की दोपहर से रविवार की नौ बजे तक पूजा टाकीज से लेकर बेकारबांध पॉलीटेक्निक मोड़ तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. धैया में रानी बांध के पास वन वे ट्राफिक रहेगा.छठ की भीड़ को देखते हुए टाउन में 30 जगहों पर पुलिस बल का डिपुटेशन किया गया है. ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट धैया रानी बांध तालाब के पास स्थित पेट्रोल पंप से वन वे. मटकुरिया रोड में वोडाफोन सर्विस सेंटर से वन वे. इंडियन ओवरसीज बैंक के पास से वन वे. श्रमिक चौक की तरफ से आने वाली सभी प्रकार के वाहन पूजा टाकीज होते हुए सदर कोर्ट एवं रणधीर वर्मा चौक होकर जायेंगे. कॉर्मल स्कूल तरफ से आने वाले वाहन उपायुक्त आवास होते हुए बरटांड की ओर आयेंगे. बरटांड की तरफ से आने वाले वाहन कंबाइंड बिल्डिंग चौक से रणधीर वर्मा चौक होते हुए पूजा टाकीज की ओर जायेंगे. बरवाअड्डा से आने वाले सभी वाहन रानी तालाब के पूर्वी एवं दक्षिणी कोण के पास से बाएं होकर जायेंगे. गोविंदपुर, चिरकुंडा जाने वाले यात्री बस किसान चौक होकर जायेंगे. मटकुरिया चेक पोस्ट, गोल बिल्डिंग चेक पोस्ट और मेमको मोड़ चेकपोस्ट और नई दिल्ली पोस्ट के पास दो अक्टूबर को दोपहर एक बजे से रात आठ बजे तक और तीन अक्टूबर को मिड नाइट एक बजे से सुबह नौ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. पुलिस अफसरों का डिपुटेशन बेकार बांध छठ तालाब : पूजा टाकीज, बेकारबांध चौक, मुख्य छठ घाट मंदिर के पास, जीवन ज्योति स्कूल के पास, केके आइटीआइ गली, बिजली चौक, आफिसर्स कालोनी गली, ऐप्पल रेस्टूरेंट के पास. पप्पू तालाब छठ घाट : रेलवे कालोनी मोड़ और शनी मंदिर से तालाब की ओर आने वाले रास्ते पर. रानी तालाब : रानी तालाब धैया पेट्रोल पंप के पास, रानी तालाब के पश्चिमी व दक्षिणी कोन पर, आइएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल व मेमको मोड़. राजा तालाब : सबलपुर एक, सबलपुर दो, राजा तालाब मुख्य गेट, आयुष विहार व गोल बिल्डिंग. मनईटांड छठ तालाब : छठ तालाब से गांधी नगर जाने वाले रास्ते पर, पतराकुल्ही मोड़ काली मंदिर, नई दिल्ली पोस्ट. बैंक मोड़ गुरुद्वारा छठ तालाब : मेन गेट, अष्ठ विनायक मोड़, गेट नंबर दो, वोडाफोन सर्विस सेंटर, पेट्रोल पंप मोड़, डॉ. अर्जुन प्रसाद व इंडियन ऑवरसीज बैक के पास.