बीआइटी सिंदरी के दो स्टूडेंट का कैंपस सलेक्शन

धनबाद: बीआइटी सिंदरी में सोमवार को डीएमटी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कैंपस ड्राइव का आयोजन किया. कंपनी से आये अफसरों ने स्टूडेंट का इंटरव्यू लिया. माइनिंग इंजीनियरिंग के दो स्टूडेंट को पांच लाख रुपये पर एनम पैकेज पर जॉब ऑफर किया गया है. डीएमटी ग्रुप एक्सप्लोरेशन, इंजीनियरिंग, कंसल्टिंग एंड जियोटेकनिक्स के क्षेत्र में जानी मानी कंपनी है. ऋषभ राज और अंकुर श्रीवास्तव नामक स्टूडेंट का सलेक्शन हुआ है.