झारखंड:बीजेपी ऐसी पार्टी जो खुद अपना रिकॉर्ड तोड़ती है: जेपी नड्डा

हजारीबाग में बीजेपी का कार्यकर्ता सम्मेलन रांची: बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कहा है कि भारतीय जनता पार्टी  ऐसी पार्टी हैं जो अपना रिकॉर्ड खुद तोड़ते हैं. कोई भी पार्टी हमारे साथ मुकाबला करने को तैयार नहीं है. बीजेपी ने अपनी सदस्य संख्या को 11 करोड़ से 17 करोड़ पहुंचा दिया है. श्री नड्डा शुक्रवार को हजारीबाग के गांधी मैदान में बीजेपी की एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.सम्मेालन में सीएम रघुवर दास,एमपी जयंत सिन्हा, अन्नपूर्णा देवी, एमएलए जानकी यादव,ढुल्लू महतो समेत अन्य उपस्थित थे. नड्डा ने कहा कि हर राजनीतिक कार्यकर्ता अपने दल को यशस्वी करने को हमेशा तत्पर रहता है. मैं ये मानता हूं कि जो बीजेपी का कार्यकर्ता है, वह अपने आप को भाग्यशाली माने क्योंकि बीजेपी जिस विचारधारा के साथ काम कर रही है, उससे देश ही नहीं बल्कि दुनिया में यशस्वी हो रही है.कार्यकर्ताओं के पास सारी शक्तियां हैं. बीजेपी ने ने देश की राजनीतिक संस्कृति बदल दी है. उन्होंने कहा कि स्टेट गर्वमेंट भी सेंट्रल गर्वमेंट के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस डबल इंजन की सरकार को दोबारा लाना है. कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देनी है. बीजेपी की गर्वमेंट की वजह से आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. यह पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से ही संभव हो पाया है. हमारी सरकार ने गरीबों की चिंता की: सीएम सीएम रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने देश को खोखला बना दिया था. पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमने सुशासन दिया है. देश और राज्य का विकास हुआ है.उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों की चिंता की. गरीबों के लिए योजनाएं लेकर आई. यह योजनाएं धरातल पर उतरी हैं. उज्जवला योजना आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को मिला है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करनी है.हमारी सरकार इस सोच के साथ काम कर रही है.