बिहार:एक्स सीएम लालू-राबड़ी के लाल तेज प्रताप कांवर लेकर बाबाधाम रवाना, सुलतानगंज में गंगा डुबकी लगाकर जल उठाया

पटना: बिहार के एक्स सीएम लालू-राबड़ी के बड़े तेजप्रताप अब कांवरिया बन गये हैं. तेजप्रताप रविवार को सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा कर अजगैबीनाथ के मंदिर में पूजा की. तेजप्रताप गंगा से जल लेकर कंधे पर कांवर के साथ बोल बम, बोल बम करते देवघर बाबाधाम के लिए निकल पड़े. तेज प्रताप के साथ उनके कई समर्थक भी हैं. बिहार में होगा बड़ा परिवर्तन तेज प्रताप यादव अचानक अपने दोस्तों के साथ गेरुआधारी चोलों में सुल्तानगंज पहुंचे. तेज के सुलतानगंज आने की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी नहीं थी. तेज अपने समर्तकों के साथ सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई. तेज प्रताप से बात के लिए मीडिया वाले मौजूद थे. उन्होंने सवाल पूछने वाले मीडियाकर्मियों पर चुटकी ली और गंगा में स्नान करने की नसीहत भी दी.मीडिया द्वारा बातचीत के लिए आग्रह करने पर तेज प्रताप ने कहा कहा कि बिहार में बड़ा परिवर्तन होगा, बस इंतजार कीजिए. उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान करने के बाद तेज प्रताप यादव ने अजगैबीनाथ मंदिर में भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. इसके बाद वह गंगा में जलभर देवघर रवानाहो गये. तेजप्रताप सोमवार को देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे.तेज प्रताप कांधे पर कांवर लेकर बोल बम, बोल बम करते हुए अपने लोगों के साथ शिव भक्त के रंग में रंगे नजर आ रहे थे. एक कांवरिया भोलेनाथ के वेश में होथे. तेज प्रताप कुछ दूर तक कांवड़ लेकर पैदल निकले, फिर वाहन पर सवार होकर बाबाधाम की ओर बढ़ गये. मां राबड़ी की बात, मोबाइल वीडीओ कॉल कर गंगा का दर्शन कराया तेज प्रताप ने गंगा मेंडुबकी लगाने के बाद मां राबड़ी देवी से फोन पर बात की. वीडियो कॉल कर तेज प्रताप ने मां से आशीर्वाद लिया. तेज प्रताप ने मां को उत्तरवाहिनी गंगा का दर्शन कराया. वीडियो कॉल के माध्यम से मां को अजगैबीनाथ मंदिर का भी दर्शन कराया.