पटना : वैकिल चेकिंग के दौरान पटना में सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे के बेटे की गाड़ी की जांच नहीं करना दो पुलिसकर्मियों को मंहगा पड़ गया. दोनों पर गाज गिर गयी है. कमिश्नर आनंद किशोर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.कमिश्नर के आदेश के बाद सब इंस्पेक्टर देवपाल पासवान व कांस्टेबल दिलीप चंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है.दूसरी ओर एक्स सेंट्रल मिनिस्टर व पाटलिपुत्र के बीजेपी एमपी रामकृपाल यादव के बेटे का ट्रैफिक रूल तोड़ने पर एक हजार रुपये का चालान काटा गया. पुलिस ने ए मपी के बेटे की तत्काल चालान काटी और उन्होंने फाइन भर दिया.
[caption id="attachment_38298" align="alignnone" width="424"]
गाड़ी में सेंट्रल मिनिस्टर के पुत्र,[/caption]
पटना में रविवार को कमिश्नर आनंद किशोर की देखरेख में रोड पर वैकिल चेकिंग चल रहा है.चेकिंग के दौरान पुलिस वालों ने सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे की गाड़ी जांच के लिए रोकी.गाड़ी में सेंट्रल मिनिस्टर अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत, बहू और पत्नी थीं. गाड़ी पर सांसद लिखी थी.मौके पर मौजूद किसी अफसर या पुलिसवाले में गांड़ी जांच करने की हिम्मत नहीं कर पाये. गाड़ी बिना जांच के ही आगे बढ़ गयी. कमिश्नर आनंद किशोर ने मामला संज्ञान में आते ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. कमिश्नर के आदेश मिलते ही सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल सस्पेंड हो गये.
एमवी एक्ट में संशोधन के बाद ट्रैफिक रूल्स उल्लंघन करने वालों के खिलाफ फाइन में कई गुणा वृद्धि हो गयी है. बिहार में राजधानी पटना समेत सभी जिलों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.ट्रैफिक रूल्स उल्लंघन के आरोप में पकड़े जाने पर आम हो खास भारी फाइन वसूल की जा रही है.