बोकारो:भूमिहार समाज बीजेपी से चैतन्यश्री को विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट बनाने की मांग की

बोकारो: राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती के अवसर पर ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में सोमवार को बोकारो सेक्टर चार में बड़ी संख्या में भूमिहार समाज के नौजवानों ने की बैठक हुई.बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के महासचिव अजीत कुमार ने कहा कि भूमिहार जाति राष्ट्र के प्रति समर्पित और समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने वाली व्यवहारिक रूप से कुशल और सामाजिक स्तर पर मजबूत है.यह समाज बीजेपी का कोर वोटर हैं.बीजेपी पिछले चुनाव से भूमिहार जाति की राजनीतिक अनदेखी करते आ रही है. इससे समाज में काफी आक्रोश है. बीजेपी से समाज मांग करती है कि राज्य के 11 विधानसभा सीटों पर भूमिहार जाति के कैंडिडेट को उतारा जाय.बोकारो विधानसभा से समाज ने यह निर्णय लिया है कि बीजेपी चैतन्य श्री को विधानसभा का कैंडिडेट बनाये.भूमिहार समाज बीजेपी को झारखंड के सभी सीटों पर जीत दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायेगी.बैठक में भारतीय जनता पार्टी की राजनीति करने वाले भूमिहार समाज के सभी नौजवान उपस्थित थे.भूमिहार समाज झारखंड में 11 सीटों की मांग को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व से भी अपना विचार विमर्श करेगा.बोकारो विधानसभा में 60000 भूमिहार जाति के मतदाता होने के बाद भी भूमिहार जाति को टिकट नहीं मिलने से समाज के अंदर आक्रोश व्याप्त है.समाज बीजेपी की सरकार बनाने को संकल्पित है परंतु पार्टी को भी हमारे समाज के लोगों की भावना को सम्मान देना होगा.ऐसे में संपूर्ण राज्य में भूमिहार समाज एकत्रित होकर बीजेपी कैंडिडेट को जिताने का काम करेगा.भूमिहार समाज बोकारो विधानसभा से चैतन्य श्री को बोजीपे कैंडिडेट बनाने की मांग करता है. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रगति शंकर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरभद्र प्रसाद सिंह, भाजपा जिला मंत्री राकेश कुमार मधु,ब्रह्मर्षि समाज के अरुण शर्मा,ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष झारखंड महथा,अभय कुमार मुन्ना,पांडव सिंह चौधरी, भोला सिंह, दीपक शर्मा समेत बीजेपी की राजनीति करने वाले भूमिहार समाज के लीडर उपस्थित थे.