जम्मू कश्मीर:आर्मी ने पुलवामा इनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया,आर्म्स व गोला बारूद बरामद

  • पुलवामा के इसी मकान में छिपे थे आतंकी
  • अवंतिपोरा के एक मकान में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पर सेना ने चलाया था सर्च ऑपरेशन
  • सर्च ऑपरेशन के दौरान ही शुरू हुई थी आतंकियों के दल से इनकााउंटर
श्रीनगर:आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा इलाके के राजपुरा गांव में मंगलवार को हुई एक बड़ी इनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया है. तीनों आतंकियों के जैश से संबद्ध होने की बात कही जा रही है. मारे गये आतंकियों में दो के पाकिस्तानी होने का शक भी जताया गया है.आर्मी ने मारे गये आतंकियों के पास से कई आर्म्स और गोला-बारूद बरामद किये हैं. आर्णी को मंगलवार दोपहर पुलवामा के अवंतिपोरा के पास कुछ आतंकियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर तत्काल सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ की टीमों को मौके पर भेजा गया.एरिया की घेराबंदी कर राजपुरा गांव के सभी एंट्री पॉइंट्स भी सील कर दिया गया. आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों की सख्त घेराबंदी देखकर फायरिंग कर भागने की कोशिश की. राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों ने उस ठिकाने को घेर लिया, जहां पर आतंकी छिपकर फायरिंग कर रहे थे. सुरक्षा बलों ने लगभग चार घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों की अआतंकियों से इनकाउंटर के दौरान तनाव की स्थिति को रोकने के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ और एसओजी के जवानों को भी यहां पर तैनात किया गया है. नौशेरा एलओसी पर आतंकियों ने की फायरिंग, जेसीओ शहीद पाकिस्तान ने मंगलवार को भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर का उल्लंघन किया पाकिस्तान ने सोमवार को एलओसी पर शांति रखने की अपील की थी श्रीनगर:आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार सुबह एक चौकी (एलओसी से 500 मीटर अंदर) पर फायरिंग की, जिसमें बुरी तरह से जख्मी हुए जूनियर कमिशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गये.फायरिंग के बाद क्षेत्र में आम लोगों की आवाजाही को रोक दिया गया है. दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई है. पाकिस्तान ने मंगलवार को भी लाइन ऑफ कंट्रोल पर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने यह कायराना हरकत तब की है, जब उसने सोमवार को ही एलओसी पर शांति बनाए रखने की अपील की थी.पाकिस्तान ने मंगलवार को एलओसी पर बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.इससे पहले रविवार को पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन में भारत के दो जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में तीन आतंकी कैंप तबाह किये.भारत की कार्रवाई में लगभग दो दर्जन आतंकियों समेत 10 पाक सैनिक मारे गये थे. पाकिस्तान ने कहा था - पत्रकारों का कराना है दौरा आर्मी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को पाकिस्तान ने निवेदन किया था कि बॉर्डर पर शांति बनाए रखने का प्रयास किया जाना चाहिए.पाकिस्तान का कहना था कि सोमवार को कुछ राजनयिक और पत्रकार एलओसी का दौरा करने वाले हैं.भारत ने पाकिस्तान के निवेदन का सम्मान किया,लेकिन पाकिस्तान ने अगले ही दिन फिर सीजफायर का उल्लंघन शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने उस इलाके में गोलीबारी की है, जहां बच्चों के स्कूल हैं.भारत ने कहा कि पड़ोसी मुल्क ने तो सीजफायर का उल्लंघन किया, जबकि भारत ने उनके निवेदन का सम्मान किया.