- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर का बेटा था आदित्य
- माता-पिता का इकलौता पुत्र डिनोबली में पढ़ता था
धनबाद: इनकम टैक्स इंसपेक्टर सुनील चौधरी के आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार ने गुरुवार को घर में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर ली. आदित्य डिनोबली सीएमआरआइ में क्लास थ्री का स्टूडेंट था. धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के इनकम टैक्स न्यू कॉलोनी में गुरुवार की दोपहर आदित्य ने पंखे के फंदे से झुल गया. परिजन आदित्य को पंखे से झुलता देख उसे उतार तत्काल हॉस्पीटल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस छानबीन की. क्लास थ्री के बच्चे के सुसाइड करने से पुलिस व परिजन सकते में हैं.
[caption id="attachment_34552" align="alignnone" width="168"]

कुर्सी के सहारे पंखे में फंदा लगाया था आदित्य.[/caption]
सुनील चौधरी का कहना है कि सुबह खेलने के बाद आदित्य अपने रूम में चला गया था.वे अपने रूम आरम कर रहे थे. इसी दौरान पत्नी के रोने व चीखने की आवाज आई तो उठकर आदित्य के कमरे में पहुंचे. आदित्य पंखा में फंदा से लटक रहा था. वह बच्चे को पंखे से उतारकर हॉस्पीटल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि आदित अपने रूम में ऑनलाइन मोबाइल गेम- 'इको पुल', खेल रहा था. रुम का गेट सटा रखा था. खेलते-खेलते उसके दिमाग में न जाने क्या आया और पंखे में फंदा लगाकर झूल गया. आदित्य की मां पूनम देवी ने खाना के लिए आवाज दी लेकिन रुम से कोई आवाज ना आने पर मां ने दरवाजा खोलकर देखा तो वह पंखे से झूल रहा था. मां चीखने लगी. तो दूसरे कमरे से पिता आये और बेटे को पंखे से उतार पड़ोसियों की मदद जालान हॉस्पीटल ले गये.डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. बावजूद परिजन फिर असर्फी हॉस्पीटल गये. वहां भी डॉक्टरों ने आदित्य के मौत की पुष्टि कर दी. सुनील चौधरी व उनकी पत्नी पूनम का इकलौते बेटे की मौत से रो-रो कर बुरा हाल है.