World Cup 2023 IND vs NED: दिवाली पर टीम इंडिया ने दिया देश को जीत का गिफ्ट, नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया

वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा गदिया। इंडियासे मिले 411 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया की ये लगातार नौवीं जीत है। 

World Cup 2023 IND vs NED: दिवाली पर टीम इंडिया ने दिया देश को जीत का गिफ्ट, नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया
इंडिया ने अपना ही रिकाार्ड तोड़ा।
  • इंडिया की वर्ल्ड कप 2023 में दर्ज की लगातार नौवीं जीत
  • श्रेयस अय्यर ने खेली 128 रन की नाबाद पारी
  • जसप्रीत बुमराह और सिराज ने झटके दो-दो विकेट

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 के 45वें मुकाबले में इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा गदिया। इंडियासे मिले 411 रन के लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 250 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया की ये लगातार नौवीं जीत है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: दुमका में इंटरस्टेट वैकिल चोर गैंग के बड़े नेटवर्क का खुलासा, पांच कार के साथ छह क्रिमिनल अरेस्ट

इंडियन टीम की ओर से बॉलिंग में जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज,जडेजा और कुलदीप की झोली में दो-दो विकेट आए। विराट और रोहित को एक-एक सफलता मिली। टीम इंडिया अब 15 नवंबर को वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। इससे पहले इंडियन टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 410 रन बनाये। टीम की ओर से श्रेयस अय्यर ने 128 रन की नाबाद पारी खेली। केएल राहुल ने 64 बॉल पर 102 रन जड़े। रोहित, शुभमन और विराट कोहली ने भी हाफ सेंचुरी बनाये। 

नीदरलैंड की टीम की शुरुआत रही खराब
411 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में बरेसी को चार के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। कोलिन एकरमन ने 32 बॉल में 35 रन बनाये। कुलदीप यादव ने कोलिन और मैक्स की पार्टनरशीप को तोड़ा। मैक्स को रविंद्र जडेजा ने 30 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली नेस्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया। बुमराह ने लीडे को पवेलियन भेजा। साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को सिराज ने आउट किया। बीक को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। रोहित नेतेजा को आउट करके नीदरलैंड की पारी का अंत किया।

इंडिया की धमाकेदार शुरुआत
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशीप हुई। शुभमन गिल 32 बॉल में 51 रन बनाकर आउट हुए। कैप्टन रोहित शर्माने 61 रन की पारी खेली। विराट कोहली 56 बॉल में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे।इंडिया का 200 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा था। इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशीप करते हुए टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने 84 बॉल में अपना सेंचुरी पूरा किया। टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 128 रन बनाये। नीदरलैंड की ओर से बास डि लीडे नेदो विकेट, जबकि रोल्फ वान डर मर्वऔर पॉल वान मीकेरन ने एक एक विकेट हासिल किए। वैन बीक काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर में 107 रन लुटाये।