हावड़ा सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर से मारपीट और दुष्कर्म की धमकी, ट्रैफिक होमगार्ड समेत तीन गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में हावड़ा के सरकारी अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से मारपीट और दुष्कर्म की धमकी देने का मामला सामने आया। ट्रैफिक होमगार्ड समेत तीन गिरफ्तार, भाजपा का पुलिस से टकराव। राज्यभर में डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल।

- उलुबेडिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की अभद्रता
- डॉक्टर का आरोप— थप्पड़ मारा, हाथ मरोड़ा और दुष्कर्म की धमकी दी
- भाजपा ने की पुलिस घेराव की कोशिश, कई कार्यकर्ता हिरासत में
कोलकाता/हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला डॉक्टर से मारपीट और दुष्कर्म की धमकी देने का मामला सामने आया है। उलुबेडिया के शरत चंद्र चट्टोपाध्याय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सोमवार शाम यह घटना हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक ट्रैफिक होमगार्ड भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: बोकारो DC के स्टेनो अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति फाइल गायब!
पीड़ित जूनियर डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए वे पूरी जांच नहीं कर पा रही थीं। इस पर मरीज के परिजनों ने अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपी ट्रैफिक होमगार्ड शेख बाबूलाल और उसके रिश्तेदारों ने डॉक्टर को गालियां दीं, थप्पड़ मारा और हाथ मरोड़ा। डॉक्टर का कहना है कि हमलावरों ने दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी भी दी।अस्पताल के कर्मचारियों और नर्सों ने बीच-बचाव कर किसी तरह डॉक्टर को बचाया। इसके बाद उलुबेडिया थाने में रातोंरात मामला दर्ज कराया गया।
तीन गिरफ्तार, CCTV फुटेज की जांच
हावड़ा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुबिमल पाल ने बताया कि आरोपी ट्रैफिक होमगार्ड शेख बाबूलाल, उसका पड़ोसी और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि अन्य आरोपियों की पहचान हो सके।
भाजपा का हंगामा, पुलिस से झड़प
घटना के विरोध में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उलबेडिया में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ग्रामीण एसपी कार्यालय के घेराव की कोशिश की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जगह-जगह बैरिकेड लगाए, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। भाजपा ने आरोप लगाया कि पुलिस की कार्रवाई में उनके दो कार्यकर्ता घायल हुए, जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया।
डॉक्टरों की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
यह घटना उस समय हुई है जब पिछले साल अगस्त में कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे राज्य को हिला दिया था। उस घटना के बाद राज्यभर में डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। अब हावड़ा की यह घटना फिर से सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।