पांच साल में अमेरिका जैसी रोड छत्तीसगढ़ में बनवा देंगे: नितिन गडकरी 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हम आने वाले पांच साल में ऐसी रोड बनवा देंगे, जो अमेरिका के बराबर होंगी।

पांच साल में अमेरिका जैसी रोड छत्तीसगढ़ में बनवा देंगे: नितिन गडकरी 
  • पेट्रोल की जगह एथेनॉल भविष्य का फ्यूल

रायपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में हम आने वाले पांच साल में ऐसी रोड बनवा देंगे, जो अमेरिका के बराबर होंगी। नितिन गडकरी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  

सेंट्रल मिनिस्टर नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने अपने ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति केनेडी की कही एक बात को चिपका कर रखा है। वह कहा करते थे कि अमेरिका धनवान है, इस वजह से वहां की रोड अच्छी नहीं है, बल्कि रोड अच्छी होने की वजह से अमेरिका धनवान है। सड़कों के विकास का महत्व समझाने वाली इन बातों को मैं हमेशा महत्व देता हूं। गडकरी  9240 करोड़ के 1017 किलोमीटर की 33 रोड परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आये थे। उन्होंने  कहा कि छत्तीसगढ़ प्रगति करे। पानी, पावर, संचार और ट्रांसपोर्ट इन बातों का ध्यान रखते हुए ही कोई भी स्टेट आगे बढ़ सकता है। 
छत्तीसगढ़ में 2024 तक करेंगे एक लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण

गडकरी ने सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया कि जमीन और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को आप जितनी जल्दी आगे बढ़ायेंगे, मैं वादा करता हूं कि साल 2024 तक छत्तीसगढ़ को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की तरफ एक लाख करोड़ की सड़कें बनाकर दी जायेंगी। सेंट्रल मिनिस्टर ने छत्तीसगढ़ सरकार को कई विकास कार्यों का प्रस्ताव दिया है। गडकरी ने सीएम भूपेश बघेल के साथ 9240 करोड़ लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस दौरान गडकरी ने कहा कि यदि राष्ट्रीय राज मार्ग (एनएच) की स्वीकृत और निर्माणाधीन विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए भू-अर्जन और वन क्षेत्रों में अनुमति देने का काम शीघ्रता से किया जाता है, तो प्रदेश में वर्ष 2024 तक लगभग एक लाख करोड़ रुपये की सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में अमेरिका जैसी सड़कें होंगी।
स्टेट गवर्नमेंट को दिया कई विकास कार्यों का प्रोपोजल
आने वाले पांच वर्षों में छत्तीसगढ़ में अमेरिका जैसी होंगी सड़कें
सीएम के आग्रह पर गडकरी आरओबी के लिए 700 करोड़ रुपये देने की घोषणा
सेंट्रल मिनिस्टर ने रायपुर व दुर्ग के बीच ट्राली बस- रोड ट्रेन चलाने का दिया प्रोपोजल 
बघेल व गडकरी ने 9240 करोड़ लागत की 33 सड़क प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण-शिलान्यास

ट्राली बस चलाने का पूरा खर्च सेंट्रल करेगी वहन

कार्यक्रम में  गडकरी ने रायपुर और दुर्ग के बीच ट्राली बस- रोड ट्रेन चलाने का प्रोपोजल दिया। उन्होंने बताया कि ट्राम की तरह ही यूरोपिए देशों में टायर पर चलने वाली ट्राली बस- रोड ट्रेन आ गई है। दो बस को जोड़कर बनाते हैं, और वह ऊपर केबल से जुड़ी होती है बिजली से चलती है।गडकरी ने कहा कि रायपुर से दुर्ग 32 किलोमीटर है। हम वहां अब चार ब्रिज तो बना रहे हैं। मैं आपसे अनुरोध करता हूं हम एनएच पर एक केबल डाल देंगे। फिर वहां डबल डेकर, रोड ट्रेन, बस भी चल सकती है। इस पर मैं सब्सिडी देने की बात सोच रहा हूं।इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 30 मिनट में तय हो जायेगी। किराया भी मौजूदा बसों की तुलना में 50 परसेंट कम रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रस्ताव भेज दे। आपको पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है, मैं अपने विभाग के पैसे से सब करा दूंगा।
स्टील फाइबर के उत्पादन की सलाह
गड़करी ने बताया कि अब पुल बनाने में स्टील के स्थान पर ग्लास फाइबर का यूज करेंगे। उन्होंने कहा बताया कि यह तकनीक मलेशिया से लेकर आए हैं। पूना में इसके प्लांट शुरू किए हैं। इसमें हम स्टील के जिसमें आम तौर पर दो पिलर्स में 30 मीटर का गैप होता है। इसे अब 120 मीटर तक बढ़ा सकते हैं। इससे लागत 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगी। इसमें ऊपर की तरफ लगने वाला, स्टील फाइबर छत्तीसगढ़ में बन सकता है।

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत खनिज संपदा 
गड़कारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी ताकत खनिज संपत्ति है। अगर उसका वैल्यू एडिशन सही तरीके से होगा तो उस राज्य का विकास होता है। उद्योग और कृषि के विकास से ही रोजगार बढ़ेगा और गरीबी दूर होगी, जिससे प्रदेश का विकास होगा। हम छत्तीसगढ़ की सड़कों को अमेरिका की तरह बनायेंगे। गांवों को जोड़ना बेहद ज़रूरी है। साढ़े छह लाख गांव में से साढ़े तीन लाख गांवों को जोड़ने का काम मैंने किया है। 16 हजार करोड़ का रायपुर से विशाखापटनम मार्ग बनाया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ के लिए विकास का पथ बनेगा। दूसरा रायपुर से धनबाद तक सड़क हम बना रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम बघेल के आग्रह पर छत्तीसगढ़ में रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये देने की घोषणा किया। कहा कि इसके अतिरिक्त आरओबी के लिए वर्ष 2022-23 में राज्य को 400 करोड़ रुपये देंगे। इस तरह छत्तीसगढ़ में आरओबी के लिए कुल 700 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बघेल ने जमकर की गडकरी की तारीफ

कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने सेंट्रल मिनिस्टर गडकरी की जमकर तारीफ की। कहा कि गडकरी जी के बारे में सभी जानते हैं कि वे निर्माण कार्य को लेकर सिद्धस्थ हैं। वे क्वालिटी के बार में जिनती जानकारी रखते हैं शायद ही कोई दूसरा रखता होगा। बघेल ने कहा कि किसी भी पार्टी की सरकार हो बिना किसी भेदभाव के काम करते हैं। गडकरी जी अच्छे मंत्री, वक्ता और लेखक के साथ अच्छे मेहमान नवाज भी हैं। दिल्ली और नागपुर में मैं उनके घर पर मिला हूं। पूरी आत्मीयता के साथ मिलते हैं। यही वजह है कि उनसे जो भी मिलता है उसके लिए वह समय जीवनभर के लिए संस्मरण बन जाता है।

टाटीबंध से मैग्नेटो माल तक फ्लाईओवर की मांग

सीएम बघेल ने टाटीबंध से मैग्नेटो माल तक फ्लाईओवर बनाने की मांग। साथ ही बलौदाबाजार मार्ग को फोरलेन करने की मांग की। रामवनगमन मार्ग कोरिया से सुकमा तक मार्ग को एनएच से जोड़ने की मांग की। गडकरी ने इन मांगों को स्वीकार कर लिया है।
एथेनाल से छत्तीसगढ़ का किसान अन्नदाता के साथ-साथ ऊर्जादाता भी बनेगागडकरी ने राज्य में एथेनाल के उत्पादन को बढ़ावा देने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने एथेनाल के पंप खोलने की अनुमति दी है। एथेनाल भविष्य का फ्यूल है। छत्तीसगढ़ में चावल और पैरे से ऐथनाल उत्पादन की अच्छी संभावना है। इससे किसान अन्न्दाता के साथ ऊर्जादाता भी बने जायेंगे।

कार्यक्रम को पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण देते हुए विभागीय सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने राज्य में सड़कों के विकास की जानकारी दी। कार्यक्रम मेंएक्स सीएम डा. रमन सिंह, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल सहित कई एमपी उपस्थित थे।