पश्चिम बंगाल:वर्द्धमान में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई घरों में तोड़फोड़ व बमबाजी

कोलकाता। वर्धमान जिले बाराबनी पुलिस स्टेशन एरिया के जामग्राम इलाका शनिवार को बम एवं गोलियों से थर्रा गया। इस दौरान बीजेपी व टीएमसी समर्थकों गोलीबारी,बामबाजी, आगजनी व दर्जनों बाइकों में तोड़फोड़ की। गोली लगने से तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है।

पश्चिम बंगाल:वर्द्धमान में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, कई घरों में तोड़फोड़ व बमबाजी
  • बम-गोली से थर्राया बाराबनी
  • BJP और TMC ने एक-दूसरे पर लगाये आरोप

कोलकाता। वर्धमान जिले बाराबनी पुलिस स्टेशन एरिया के जामग्राम इलाका शनिवार को बम एवं गोलियों से थर्रा गया। इस दौरान बीजेपी व टीएमसी समर्थकों गोलीबारी,बामबाजी, आगजनी व दर्जनों बाइकों में तोड़फोड़ की। गोली लगने से तीन लोगों के जख्मी होने की सूचना है। टीएमसी औऱ बीजेपी एक-दूसरे पर बमबाजी और गोलीबारी का आरोप लगा रही है। घटना के बाद इलाके में टेंशन बना हुआ है।

पुलिस का कहना है कि बीजेपी व टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के दौरान कई घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर बम फेंके। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर स्थिति कंट्रोलकी है। बीजेपी की रैली पार्टी के राज्यव्यापी अभियान 'आर नोई अन्याय' (और अन्याय नहीं) के तहत बराबानी मोड़ पर पहुंचते ही झड़प हो गयी। बीजेपी ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं को पीटा।  सत्ताधारी टीएमसीने आरोपों को खारिज करते हुए इस घटना को बीजेपी की 'अंदरुनी लड़ाई' करार दिया। भगवा पार्टी हमें बदनाम करने के लिये इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। सेंट्रल मिनिस्टर बाबुल सुप्रियो ने आरोप लगाया कि इस घटना के पीछे स्थानीय टीएमसी नेताओं का हाथ है। उन्होंने कहाकि 'हमले के पीछे स्थानीय टीएमसी नेता हैं। कोयला खनन माफिया से जुड़े लोगों का हाथ भी इस घटना में है। यह पश्चिम बंगाल की हकीकत है।

बीजेपी का दावा है कि उसके सात कार्यकर्ता इस झड़प में घायल हुए हैं। घटना की निंदा करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा, ''पश्चिम बंगाल में कानून का शासन नहीं है। सिर्फ भाजपा के सत्ता में आने पर ही राज्य में कानून-व्यवस्था बहाल होगी।टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस तरह से बीजेपी अराजक तत्वों को संरक्षण दे रही है। यह इसी का परिणाम है। जिन्हें जेल में होना चाहिए वह भाजपा में है। भाजपा के जुलूस में जो अराजक लोग थे।