West Bengal : कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने दिया इस्तीफा, सात मार्च को BJP में होंगे शामिल

कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है। अभिजीत गंगोपाध्याय सात मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे। जस्टिस पद से इस्तीफे के बाद दोपहर में प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने खुद इसकी घोषणा की। 

West Bengal : कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने दिया इस्तीफा, सात मार्च को BJP में होंगे शामिल
जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ।

कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इस्तीफा दे दिया है।अभिजीत गंगोपाध्याय सात मार्च को बीजेपी में शामिल होंगे। जस्टिस पद से इस्तीफे के बाद दोपहर में प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने खुद इसकी घोषणा की। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand: कल्पना सोरेन की पॉलिटिक्स में एंट्री, हेमंत सोरेन की राजनीतिक विरासत ने संभाली

कोलकाता में एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सात मार्च को दोपहर में एक संभावित कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसमें वह BJP में शामिल होंगे। एक्स जज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी ही लड़ सकती है। गंगोपाध्याय ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं अथवा किस सीट से यह पार्टी हाई कमान द्वारा तय किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मैं सात मार्च को बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं।

गंगोपाध्याय ने तृणमूल को पूरी तरह से भ्रष्ट पार्टी बताया
सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए पूर्व जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा कि तृणमूल की दुर्नीति के खिलाफ एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी भाजपा लड़ रही है, इसलिए मैंने उसमें शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल भीतर ही भीतर टूट रही है। जल्द ही बंगाल से खत्म हो जाएगी । उन्होंने कहा कि जिस तरह 2009 के लोकसभा चुनाव में माकपा का हाल हुआ था वही हाल 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल का होगा। तृणमूल को उन्होंने पूरी तरह भ्रष्ट पार्टी बताया।
इससे पहले जस्टिस गंगोपाध्याय ने अपना त्याग पत्र राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूको भेजा। इसकी प्रति देश के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस टी एस शिवज्ञानम को भेजी। जस्टिस गंगोपाध्याय मंगलवार की सुबह हाई कोर्ट में अपने चैंबर में पहुंचे, उसके बाद उनकी ओर से त्याग पत्र भेजा गया। जस्टिस गंगोपाध्याय ने रविवार को घोषणा की थी कि वह पांच मार्चको (कलकत्ता उच्च न्यायालय के) न्यायाधीश पद से इस्तीफा दे देंगे। जस्टिस गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल में टीचर भर्ती घोटाले की सुनवाई से जुड़े थे। वह इसी साल अगस्त 2024 में रिटायर होनेवाले थे। उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए पश्चिम बंगाल में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर राज्य की सत्ताधारी टीएमसी पर भी हमला बोला था।
ऐसी अटकलें हैं कि जस्टिस गंगोपाध्याय पश्चिम बंगाल के तमलुक संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हाल के चुनावों में तमलुक सीट राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का गढ़ रही है। 2009 से लगातार इस सीट पर टीएमसी की जीत होती रही है।बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने यहां से 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था। तब अधिकारी टीएमसी के नेता थे। टीएमसी छोड़ने के बाद भी 2016 के उपचुनाव में भी यहां सेटीएमसी कैंडिडेट की ही जीत हुई। 2009 से 2016 के बीच सुवेंदु अधिकारी को सीएम ममता बनर्जी का दाहिना हाथ कहा जाता था।