पश्चिम बंगाल: लाला के करीबी गणेश बागड़िया के ठिकानों पर सीबीआइ रेड

सीबीआइ ने कोल तस्करी के मेन आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के करीबी व्यावसायी गणेश बागड़िया के कोलकाता स्थित घर व ऑफिस समेत पांच ठिकानों पर मंगलवार को रेड की। बागड़िया पहले से ही फरार है। 

पश्चिम बंगाल: लाला के करीबी गणेश बागड़िया के ठिकानों पर सीबीआइ रेड
  • अनूप माजी उर्फ लाला के ब्लैक मनी को बिजनस में लगाने का आरोप

कोलकाता। सीबीआइ ने कोल तस्करी के मेन आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला के करीबी व्यावसायी गणेश बागड़िया के कोलकाता स्थित घर व ऑफिस समेत पांच ठिकानों पर मंगलवार को रेड की। बागड़िया पहले से ही फरार है। 
सीबीआइ टीम बांगुर एवेन्यू में बागड़िया के घर,पार्क स्ट्रीट, भवानीपुर, लेक टाउन स्थित उनके ठिकानों पर रेड की। बागड़िया पर लाला के कोल तस्करी से मिलने वाली बड़ी रकम को कोलकाता में विभिन्न बिजनस में लगाने का आरोप है। सीबीआइ की टीम ने गणेश बागड़िया के फ्लैट में मौजूद फैमिली मेंबर के अलावा अपार्टमेंट में रहनेवाले अन्य लोगों एवं  सिक्ुरिटीगार्ड से भी पूछताछ की।
बताया जाता है कि सीबीआइ की अब-तक की जांच में पता चला है कि लाला गणेश बागड़िया के साथ कई बार हैवी रकम की लेन-देन किया है। बागड़िया लाला के रुपये को वह कोलकाता में कहां-कहां किस बिजनस में लगाया है इसकी जांच की जा रही है। लाला की रकम कोलकाता में किन-किन प्रभावशाली के पास लाला के रुपये पहुंचाता था? यह जानकारी हासिल करने के लिए सीबीआइ गणेश बागड़िया को दो बार नोटिस भेज कर तलब किया था। बागड़िया सीबीआइ ऑफिस नहीं पहुंचा। अंतत: सीबीआइ को उसके घर पर रेड करनी पड़ी।
बताया जाता है कि सीबीआइ रेड से पहले इनकम टैक्स की रेड भी बागड़यिा के ठिकानों पर पड़ी थी। बागड़िया कोलकाता से फरार है। उसके दुबई में छिपे होने की संभावना है।