सुपौल में वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह:आनंद मोहन की रिहाई की मांग, रोहित मर्डर की हो CBI जांच

सुपौल के गांधी मैदान में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह मनायी गयी। मौके पर एमपी चिराग पासवान, आरजेडी लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी,  श्याम रजक, शिवहर एमएलए चेतन आनंद, एक्स एमपी लवली आनंद,क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ महेंद्र सिंह तंवर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के के माध्यम से उपस्थित लोगों ने आनंद मोहन की रिहाई और बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र रोहित सिंह मर्डर पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की।

सुपौल में वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह:आनंद मोहन की रिहाई की मांग, रोहित मर्डर की हो CBI जांच

पटना। सुपौल के गांधी मैदान में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह मनायी गयी। मौके पर एमपी चिराग पासवान, आरजेडी लीडर अब्दुल बारी सिद्दीकी,  श्याम रजक, शिवहर एमएलए चेतन आनंद, एक्स एमपी लवली आनंद,क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ महेंद्र सिंह तंवर उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के के माध्यम से उपस्थित लोगों ने आनंद मोहन की रिहाई और बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र रोहित सिंह मर्डर पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की।

बिहार:वीर कुंवर सिंह की पौत्र वधु पुष्पा सिंह का आरोप- किले को सील कर दिया, माल्यार्पण करने से रोका गया

चिराग़ पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बोला बड़ा हमला 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमपी चिराग़ पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। चिराग ने कहा कि वो मेरे परिवार को तोड़ सकते है, वो मेरे सर से चाचा का हाथ हटा सकते है लेकिन मेरे पूरे बिहार के चाचा दादाओ का मेरे सर से कैसे हाथ हटा सकते है।उन्होंने कहा की वो मेरे साथ जितना अन्याय करेंगे हम उतने ही मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का सुख भोगना होता तो मुझे बहुत छोटा सा काम करना पड़ता कि नीतीश कुमार के सामने झुकना होता।मेरे बिहार में दो मिनिस्टर होते,सेंट्रल में मिनिस्टर होते लेकिन अगर मैं ये करता तो अपने पिता के फोटो के सामने खड़ा भी नही हो सकता।

2020 में जनादेश ने नीतीश कुमार को सीएम नही बनाया
चिराग ने कहा की 2020 में जनादेश ने नीतीश कुमार को सीएम नही बनाया,बिहार के तीसरे नम्बर की पार्टी बनकर रह गये हैं। उनके आधे से  से अधिक एमएलए चुनाव हार गये लेकिन कृपा से फिर बिहार के सीएम बन गये।इस बार का जनादेश उनके लिए नही था। चिराग ने कहा कि आज विजय उत्सव मना रहे है रोहित का परिवार दुख में है। ये उत्सव मना रहे है। बाबू कुंवर सिंह के प्रपौत्र रोहित की मर्डर प्रशासन के द्वारा की गई। रोहित ने उंस किले में अवेध धंधे के खिलाफ आवाज उठाया।इसमे नीतीश जी का हाथ नही है तो किसका हाथ है।

चिराग ने कहा कि आज वो खुद अपने बिहारियों को इज्जत संम्मान नही दे पाते है। आज हमारे लोग बाहर जा रहे है किसकी वजह से ,बम्बई,दिल्ली का कोई लड़का आज तक रोजगार के लिए बिहार नही आया है,क्योकि हमारे प्रदेश में सुविधा नही है ।75 साल बाद भी बिहार पिछड़ा प्रदेश कहलाता है।