VIVO IPL 2021 schedule : नौ अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, मुंबई और आरसीबी के मैच से होगा आगाज

IPL गवर्निंग कौंसिल ने आईपीएल 2021का शिड्‌यूल जारी कर दिया है। कोरोना के बाद आईपीएल का आयोजन नहीं पाया था। पिछले साल देर से आयोजन हुआ भी तो यूएई में। लगभग दो बाद आईपीएल का आयोजन देश में हो रहा है।

VIVO IPL 2021 schedule : नौ अप्रैल से शुरू होगा आईपीएल, मुंबई और आरसीबी के मैच से होगा आगाज
  • 30 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल
  • होम टाउन में मैच नहीं खेल पायेंगी टीमें

नई दिल्ली। IPL गवर्निंग कौंसिल ने आईपीएल 2021का शिड्‌यूल जारी कर दिया है। कोरोना के बाद आईपीएल का आयोजन नहीं पाया था। पिछले साल देर से आयोजन हुआ भी तो यूएई में। लगभग दो बाद आईपीएल का आयोजन देश में हो रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईपीएल 2021 की शुरुआत नौ अप्रैल से होगी। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जायेगा। 

बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी कर दी है। लीग फेज में प्रत्येक टीम चार स्थलों पर खेलेगी। लीग फेज में कुल 56 मैच होंगे।इनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे। इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जायेंगे। कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग फेज में छह स्थानों में से चार में खेलेगी। 
बीसीसीआइ को उम्मीद है कि वह दो साल के बाद देश में टूर्नामेंट का सफल आयोजन करने में सफल रहेगा। टूर्नामेंट के दौरान मैचों में दर्शकों की मौजूदगी पर फैसला नहीं लिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है। टूर्नामेंट में 11 दिन दो-दो मैच खेले जायेगे। दिन के मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि रात के मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
 शाह ने कहा कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि लीग चरण में प्रत्येक टीम को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी। इससे आवागमन कम होगा और जोखिम कम होगा।आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियमों में होगा।आईपीएल के मैच अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में खेला जायेगा। अहमदाबाद में आईपील का प्लेऑफ सहित फाइनल खेला जायेगा। आईपीएल का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जायेगा। सभी टीम लीग स्टेज में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरू में 10-10 मैच खेलेंगी. वहीं अहमदाबाद और दिल्ली में आठ-आठ मैच होंगे। इस साल लीग स्टेज में 56 मैच खेले जायेंगे।