उत्तर प्रदेश: मुकुल गोयल या आरपी सिंह होंगे स्टेट के नये डीजीपी, UPSC ने तीन अफसरों के नाम का पैनल भेजा

यूपी पुलिस का अगला डीजीपी मुकुल गोयल या आरपी  सिंह में से कोई एक हो सकता है। UPSC की ओर से डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल मंगलवार की शाम यूपी गवर्नमेंट को भेज दिया गया। 

उत्तर प्रदेश: मुकुल गोयल या आरपी सिंह होंगे स्टेट के नये डीजीपी, UPSC ने तीन अफसरों के नाम का पैनल भेजा
  • मुकुल गोयल लखनऊ पहुंचे, सीएम योगी से की मुलाकात 

लखनऊ। यूपी पुलिस का अगला डीजीपी मुकुल गोयल या आरपी  सिंह में से कोई एक हो सकता है। UPSC की ओर से डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल मंगलवार की शाम यूपी गवर्नमेंट को भेज दिया गया। 

यूपी गवर्नमेंट सोर्सेज का कहना है कि बैठक में तय नामों में से मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। श्री गोयल मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंच सीनीयर अफसरों से मुलाकात की है। सूत्रों का दावा है कि देर शाम गोयल की मुलाकात सीएम योगी आदित्यनाथ से हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि मुकुल गोयल ही डीजीपी बनाये जा सकते हैं। हालांकि मुकुल गोयल व सीएम के मुलाकात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
UPSC की ओर से डीजीपी के नामों  पर विचार के लिए मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। यूपी के चीफ सेकरटेरी आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किये गये।  इसमें मुख्य रूप से सेंट्रल में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह का नाम शामिल है। स्टेट के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं।

दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई यूपीएससी के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सेंट्रल होम मिनिस्टरी से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। वहीं नासिर कमाल के सेंट्रल डिपुटेशन से लौटने की संभावना कम है। स्टेट गवर्नमेंट ने लगभग दो दर्जन आइपीएस अफसरों की लिस्ट यूपीएसपी को भेजी थी।