यूपी: महोबा केस में दो महीने से फरार IPS मणिलाल पाटीदार अब 50 हजार का इनाम

यूपी पुलिस ने महोबा केस में फरार चल रहे सस्पेंड आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपये इनाम रखी है। आईजी रेंज बांदा के. सत्य नारायण के लेवल से इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार गई है।

यूपी: महोबा केस में दो महीने से फरार IPS मणिलाल पाटीदार अब 50 हजार का इनाम
आईपीएस मणिलाल पाटीदार(फाइल फोटो)।

लखनऊ। यूपी पुलिस ने महोबा केस में फरार चल रहे सस्पेंड आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर 50 हजार रुपये इनाम रखी है। आईजी रेंज बांदा के. सत्य नारायण के लेवल से इनाम की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार गई है। इससे पहले एसपी महोबा ने पाटीदार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
 महोबा के क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की वायरल वीडियो के बाद हुई संदिग्ध मौत की घटना से तत्कालीन एसपी पाटीदार विवादों में आ गये थे। मृतक के फैमिली वालों ने एसपी पर मर्डर कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। हालांकि एसआईटी की जांच में 2014 बैच के आईपीएस मणिलाल को भ्रष्टाचार में लिप्त होने और इंद्रकांत को सुसाइड के लिए मजबूर किए जाने का दोषी बताया गया। एफआइआर दर्ज होने व सस्पेंड होने के बाद से ही वह फरार हैं। 
डीआइजी अरवेद सेन भी हैं वांटेड
भ्रष्टाचार के आरोप में यूपी में दो आइपीएस वांटेंड हैं। दोनों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। दोनों फरार चल रहे हैं। एक महोबा के एसपी रहे सस्पेंड आइपीएस मणिलाल पाटीदार व दूसरा डीआइजी सह 2003 बैच के आईपीएस अरविंद सेन हैं। 
पाटीदार की संपत्तियों की जांच करेगी विजिलेंस
महोबा कांड के वांटेंड त तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार, तत्कालीन सीओ सिटी समेत एक अन्य पुलिस कर्मी की आय से अधिक सम्पत्ति की जांच विजिलेंस को सौंपी गई है। विजिलेंस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों पुलिस अफसरों की बेनामी सम्पत्तियों के अलावा इनके आय के स्रोत के बारे में विभाग द्वारा जानकारी जुटाई जाएगी। कारोबारी इंद्रकांत की वीडियो वायरल करने के बाद गोली लगने से मौत हो गई थी।