उत्तर प्रदेश: शादी का झांसा देकर युवकों को फंसाती थी लड़कियां, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूली

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने दी का झांसा देकर युवकों को ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दो युवतियों को अरेस्ट किया है। युवतियां जाल में फंसाने के बाद युवकों को एकांत में बुलाकर रेप व छेड़छाड़ की झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देकर रंगदारी मांगती थी। 

उत्तर प्रदेश: शादी का झांसा देकर युवकों को  फंसाती थी लड़कियां, रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रंगदारी वसूली

मुरादाबाद। पुलिस ने दी का झांसा देकर युवकों को ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़ कर दो युवतियों को अरेस्ट किया है। युवतियां जाल में फंसाने के बाद युवकों को एकांत में बुलाकर रेप व छेड़छाड़ की झूठा केस दर्ज कराने की धमकी देकर रंगदारी मांगती थी। 
एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि संभल के हयातनगर पुलिस स्टेशन एरिया मोहल्ला भालेभाज खां सराय तरीन निवासी सचिन कुमार शर्मा ने 14 जुलाई को पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज कराई थी। कंपलेन मेंकहा गया कि उसे मोहल्ले के विष्णु शर्मा, शाहजीपुरा निवासी गुडबाड और हयातनगर आंबेडकर गेट निवासी गौरव ने उसकी शादी कराने की बात कही थी। तीनों नौ जुलाई को मुरादाबाद में लाकर उसे रामगंगा विहार में एक लड़की दिखाये थे। उसी समय लड़की के मोबाइल नंबर ले लिया था। इसके बाद मोबाइल पर बात करके दो लड़कियां उसे जाल में फंसा ली। 
सचिन के अनुसार 14 जुलाई को एक लड़की ने कॉल करके उसे मिलने के लिए मुरादाबाद बुलाया। वह अपने साथी दुर्गेश कुमार गुप्ता के साथ रामगंगा विहार में पहुंचा। जहां दो लड़कियां उसे कमरे में ले गईं।आरोप है कि एक लड़की ने जीजू जीजू कहरकर उसके साथ अश्लीलल हरकत करते हुए कमरा बंद कर लिया। इसके बाद दोनों ने चार लड़के बुला लिए। चारों युवकों ने सचिन के साथ मारपीट की।  धमकी दी कि पांच लाख रुपये दो नहीं तो छेड़छाड़ और रेप के आरोप में जेल भिजवा देंगे। वहां से सचिन किसी तरह भागकर पुलिस स्टेशन पर पहुंचा था। सचिन की कंपलेन पर मारपीट, धोखाधड़ी और रंगदारी मांगने का एफआइआर दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने रेड कर सृष्टि उर्फ पूजा निवासी दरियापुर थाना सिंभावली जिला हापुड़ और पायल उर्फ शमा परवीन निवासी जहागीरपुरी दिल्ली को अरेस्ट कर लिया। 
 
शादी का झांसा देकर लोगों ने जाल में फंसाने वाली दोनों युवतियां शातिर दिमाग हैं। दोनों अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर कई लोगों ने ठग चुकी हैं। सचिन के मामले में आरोपी शमा परवीन खुद का नाम पायल रखकर उससे मिली थी। सृष्टि का नाम पूजा बताकर उसे अपनी छोटी बहन बताया था। दोनों सचिन का नंबर ले ली थी। बाद में फोन पर उससे मीठीमीठी बातें करके जाल में फंसा ली। इसी तरह अन्य कई लोगों को ये दोनों लड़कियां फंसा चुकी हैं। कहीं शमा परवीन बड़ी बहन जाती है तो कहीं छोटी बहन। बकौल पुलिस शमा परवीन की शादी हो चुकी है, लेकिन वह काफी समय से पति से अलग रहकर इसी तरह का गोरखधंधा कर रही है। सृष्टि अभी शादी नहीं की है।

दो-दो आधार कार्ड
महिलाओं के पास से दो-दो आधार कार्ड बरामद हुआ है। महिलाओं खुद को बेकसूर बताया। आरोपी शमां परवीन और सृष्टि ने बताया कि उन्हे तीन लोग नौकरी के बहाने से एक जुलाई को मुरादाबाद बुलाये थे।,उन्हीं युवकों ने पायल और पूजा नाम से दोनों का एक-एक आधार कार्ड बनवाया था। जबकि उनके पास पहले से ही सृष्टि और शमां परवीन नाम का आधार कार्ड था। पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों महिलाओं की मदद से गैंग शादी के नाम पर ठगी का काम कर रहा है। दोनों महिलाएं कई फर्जी नाम रखकर युवकों को फंसाने का काम करती हैं।