उत्तर प्रदेश: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 48 करोड़ की होने वाली इलिगल इनकम बंद, पत्नी और भाइयों पर लगा गैंगस्टर

यूपी पुलिस ने बाहुबली एमएलए मुख्तार अंसारी और उनके गैंग के आर्थिक साम्राज्य पर गहरी चोट की है। अब तक की एक्शन में मुख्तार गैंग की अनुअल 48 करोड़ रुपये की इनकम बंद की जा चुकी है। पुलिस की कार्रवाई लगाजार जारी है। गाजीपुर प्रशासन ने मुख्तार के पत्नी और भाइयों पर गैंगस्टर लगाया है। 

उत्तर प्रदेश: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की 48 करोड़ की होने वाली इलिगल इनकम बंद, पत्नी और भाइयों पर लगा गैंगस्टर
बाहुबली मुख्तार अंसारी (फाइल फोटो)।

लखनऊ। यूपी पुलिस ने बाहुबली एमएलए मुख्तार अंसारी और उनके गैंग के आर्थिक साम्राज्य पर गहरी चोट की है। अब तक की एक्शन में मुख्तार गैंग की अनुअल 48 करोड़ रुपये की इनकम बंद की जा चुकी है। पुलिस की कार्रवाई लगाजार जारी है। गाजीपुर प्रशासन ने मुख्तार के पत्नी और भाइयों पर गैंगस्टर लगाया है। मुख्तार के गुर्गों पर भी कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। 

पुलिस ने वाराणसी जोन के अलग-अलग जिलों में इलिगल मछली कारोबार, स्टोरेज, गिरोह बनाकर वसूली, कोयला कारोबार, बूचड़खाना समेत अन्य अवैध धंधों पर अंकुश लगाकर मुख्तार गैंग को कड़ी चोट दी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार गैंग को मछली कारोबार से ही लगभग 33 करोड़ रुपये की एनुअल इनकम होती थी। शेष इनकम अन्य इलिगल कार्यों से होती थी। इन धंधों से ही पूरा गैंग संचालित होता रहा है। 
एडीजी ऑफिस से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार की शह पर गाजीपुर, मऊ व आजगमढ़ में कब्जा की गई 120 करोड़ रुपये की संपत्ति अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी है। अवैध कार्य में संलिप्त मुख्तार के करीबियों पर कार्रवाई जारी है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की गवर्नमेंट बनने के बाद पूर्वांचल में दशकों से अपराध का पर्याय बने इस गैंग पर शिकंजा कसने लगा है।

करीबियों की अरेस्टिंग से गैंग की कमर टूटी
पुलिस ने इलिगल कारोबार में लिप्त वाराणसी समेत मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर व जोन के अन्य जिलों में 100 लोगों को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। ये लोग सीधे मुख्तार के लिए इलिगल काम करते पाये गये। इनमें 78 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आठ कंट्रेक्टरों का लाइसेंस कैंसिल
डॉन मुख्तार के नजदीकियों को गवर्नमेंट के विभिन्न डिपार्टमेंट में कंट्रेक्ट आसानी से मिल जाते थे। कंट्रेक्टरों के वर्क की क्वालिटी काफी खराब बताई जा रही है। ऐसे आठ कंट्रेक्टरों को चिह्नित कर इनका कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी कैंसिल करा दिया गया है। अब वे गवर्नमेंट कंट्रेक्ट नहीं ले पायेंगे।
81 आर्म्स भी जब्त 
मुख्तार के लोगों ने अपने खिलाफ दर्ज क्राइम केस को छिपाकर आर्म्स का लाइसेंस ले रखा था। ऐसे लोगों के 81 आर्म्स के लाइसेंस कैंसिल कराये गये हैं। उनलोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गयी है। 

पत्नी, भाई और साले पर गैंगस्टर
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उसके परिजनों की करोड़ों रुपये की अनाधिकृत जमीन से कब्जा हटवाने के बाद प्रशासन ने अब पत्नी और साले पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। एसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी की पत्नी और दो सालों के विरुद्ध पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई अमल में लाई गई है। इसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी व उनके साले सरजील रजा और अनवर शहजाद को नामजद किया है। मुख्तार के साथ मिलकर सभी संगठित आपराधिक गिरोह के रूप में अपराध करते है। शहर कोतवाली में एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 

शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित भूमि गाटा संख्या 162 जो कि जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेशानुसार कुर्क शुदा जमीन है।इन लोगों ने उस पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। थाना कोतवाली मौजा बवेरी में भूमि आराजी नंबर 598 कुर्क शुदा जमीन पर अवैध कब्जा किया है। आरोपी सरजील रजा और अनवर शहजाद द्वारा सरकारी ठेका हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रस्तुत किये गये। मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना आरोप पत्र प्रेषित किया गया है। आरोपी आफसा अंसारी द्वारा सरकारी धन के गबन व अमानत में खयानत के आपराधिक कृत्य के संबंध में भी सैदपुर में मुकदमा दर्ज है। उपरोक्त कृत्यों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए गाजीपुर पुलिस ने सरजील रजा, अनवर शहजाद और आफसा अंसारी के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।