उत्तर प्रदेश: महंत नरेन्द्र गिरी मौत के मामले में आनंद गिरी के खिलाफ FIR, पुलिस को मिले कई अहम सुराग

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेन्द्र गिरी की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ FIR किया गया है।  पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बंधवा स्थित हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक अमर गिरी की तहरीर के आधार पर  जार्जटाउन पुलिस स्टेशन  आनंद गिरी के खिलाफ आइपीसी की सेक्शन 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश: महंत नरेन्द्र गिरी मौत के मामले में आनंद गिरी के खिलाफ FIR, पुलिस को मिले कई अहम सुराग

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मंहत नरेन्द्र गिरी की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरी के खिलाफ FIR किया गया है।  पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि बंधवा स्थित हनुमान मंदिर के व्यवस्थापक अमर गिरी की तहरीर के आधार पर  जार्जटाउन पुलिस स्टेशन  आनंद गिरी के खिलाफ आइपीसी की सेक्शन 306 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

गुजरात: कच्छ में पकड़ी गई  नौ हजार करोड़ की हेरोइन, तस्करी में अफगान कनेक्शन

अश्लील वीडियो मामले में जेल में बंद शिल्पा शेट्टी के हसबैंड राज कुंद्रा को मुंबई कोर्ट से मिली बेल

उन्होंने बताया कि कंपलेन में अमर गिरी ने महंत और उनके शिष्य के बीच विवाद की बात का उल्लेख किया है। नरेन्द्र गिरि के सुसाइडनोट में अनंद गिरी के अलावा हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी अद्या प्रसाद और उनके बेटे संदीप पर भी परेशान करने का आरोप है। केस में केवल आनंद गिरी पर ही आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

शिष्य आनंद गिरि अरेस्ट, केस की जांच के लिए SIT गठित

महंत नरेंद्र गिरि के लिए प्रेरित करने के आरोपित योग गुरु आनंद गिरि अरेस्पट कर लिया गया है। इससे पहले उनसे लंबी पूछताछ हुई। सुसाइड नोट में दोषी ठहराये गये दो अन्य लोग कस्टडी में हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार पुलिस ने एसआइटी भी बना दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ मठ में सुबह महंत को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्हो‍ंने कहा कि दोषी को कानून के दायरे में सजा दिलाई जायेगी।  पांच डाक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। श्री मठ बाघम्बरी में ही बुधवार को समाधि दी जायेगी।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के दुखद निधन से हम सभी दुखी हैं। मैं यहां संत समाज व प्रदेश सरकार की तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि देने आया हूं। महंत नरेंद्र गिरि का निधन आध्यात्मिक व धार्मिक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। अखाड़ा परिषद व संत समाज की उन्होंने जो सेवा की, वह अविस्मरणीय है।मान-अपमान की चिंता बगैर प्रयागराज कुंभ की भव्यता के लिए उन्होंने अपना पूरा समर्पण दिया था। उनकी इच्छा थी कि प्रधानमंत्री कुंभ में प्रयागराज पधारें, वो आये भी। नरेंद्र गिरि प्रयागराज के विकास को लेकर तत्पर रहते थे। कुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था और 13 अखाड़ों के बीच समन्वय तथा आये संतों की व्यवस्था के प्रति लगे रहते थे।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एडीजी जोन, आइजी रेंज व डीआइजी प्रयागराज टीम के रूप में इस घटना की जांच में जुटे हैं। दोषी अवश्य सजा पायेगा। उन्होंने श्रीनिरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत रवींद्र पुरी व महंत बलवीर गिरि से अकेले में वार्ता की। भरोसा दिलाया कि वह जैसा कहेंगे सरकार उसके अनुरूप जांच करवायेगी। बलवीर गिरि का नाम उत्तराधिकारी के रूप में भी सामने उभरा है।

एक्स सीएम व समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश सिंह यादव भी दोपहर करीब एक बजे मठ में पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महंत का स्नेह उन्हें हमेशा मिला। मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराये जाने की मांग की।

सुसाइड नोट का महत्वपूर्ण अंश

आइजी ने बताया कि 12 पेज का सुसाइड नोट मठ के लेटर पैड पर इसे लिखा गया है। 'वैसे तो मैं 13 सितंबर को ही आत्महत्या करने जा रहा था लेकिन हिम्मत नहीं कर पाया। आज जब हरिद्वार से सूचना मिली कि एक-दो दिन में आनंद गिरि कंप्यूटर के माध्यम से मोबाइल से किसी लड़की या महिला के साथ गलत काम करते हुए मेरी फोटो लगाकर वायरल कर देगा, मैंने सोचा कि कहां-कहां सफाई दूंगा, एक बार तो बदनाम हो जाऊंगा। मैं जिस पद पर हूं वह गरिमामयी पद है, सच्चाई का तो लोगों को बाद में पता चलेगा लेकिन मैं तो बदनाम हो जाऊंगा इसलिए मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, जिसकी जिम्मेदारी आनंद गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और उसके लड़के संदीप तिवारी की होगी।

उल्लेखनीय है कि   मामले आनंद गिरी को उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उनके आश्रम से कस्टडी में लिया। पुलिस ने रात में हीदिर के मुख्य पुजारी, आद्या प्रसाद उनका बेटा संदीप को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उनके किसी वीडियो की सीडी तैयार की गई थी। पुलिस ने यह सीडी भी बरामद की है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एसपी गवर्नमेंट राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाले एक नेता पर नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल करने का शक है। अभी तक की जांच में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है।