उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी से डाइवोर्स के पेपर तैयार, बस साइन होना बाकी: ओम प्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सुरक्षा मिलते ही ओम प्रकाश राजभर अब समाजवादी पार्टी के साथ छोड़ बीजेपी के साथ आने के संकेत दिये हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जी के साथ तलाक के पेपर तैयार हो चुके हैं। अब तो बस साइन होने बाकी हैं।

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी  से डाइवोर्स के पेपर तैयार, बस साइन होना बाकी: ओम प्रकाश राजभर
  • पहले तलाक होगा, फिर नये निकाह पर बात होगी
  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो को मिली वाई कटेगरी की सिक्युरिटी

,लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को उत्तर प्रदेश की सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सुरक्षा मिलते ही ओम प्रकाश राजभर अब समाजवादी पार्टी के साथ छोड़ बीजेपी के साथ आने के संकेत दिये हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ गठबंधन पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव जी के साथ तलाक के पेपर तैयार हो चुके हैं। अब तो बस साइन होने बाकी हैं।

यह भी पढ़ें:68th National Film Award 2022:अजय देवगन और सूर्या बने बेस्ट एक्टर, ‘सोराराई पोतरू बेस्ट फिल्म  

राजभर ने मैं तो उनकी तरफ से तलाक तथा तलाक पेपर पर साइन होने का ही इंतजार कर रहा हूं।तलाक निश्चित है। इसके बाद नए निकाह के बारे में बात होगी।मीडिया से बात करते हुए ओपी राजभर ने फिर कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्न कभी उन्हें अखिलेश यादव से मिलने नहीं देते। उन्होंने कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि अखिलेश के नवरत्न उन्हें गलत सलाह देते हैं, वो एसी कमरों में बैठकर फोन पर आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे जबकि वो जमीन पर संघर्ष कर रहे थे।

राजभर ने कहा कि हमारा अभी तक समाजवादी पार्टी से गठबंधन चल रहा है लेकिन तलाक होगा। उसके बाद अगले निकाह के बारे में बात होगी। ओपी राजभर ने कहा कि हम अपने मुद्दों को लेकर बीएसपी सुप्रीमो  प्रमुख मायावती से बात करेंगे। इससे पहले राजभर मायवती और बसपा की तारीफ करते हुए उसे सबसे बढ़िया और व्यवस्थित पार्टी बता चुके हैं। राजभर ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बहुत गोलबंदी होगी, बस देखते जाइये।

 वाई कैटिगरी सिक्युरिटी मिलने पर सीएम योगी को दिया धन्यवाद

 वाई कैटेगिरी की सिक्युरिटी मिलने को लेकर ओपी राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी सुरक्षा को लेकर पहले से बात हो रही थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग से रिपोर्ट मंगवाकर मुझे सुरक्षा प्रदान की है। ओपी राजभर ने कहा कि मेरे पर हमला भी हुआ है। लेकर मैंने अपर मुख्य सचिव गृह को कई बार पत्र भी लिखा। अब मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है। मैं सीएम योगी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे सुरक्षा प्रदान कराई। तलाक की बात पर अधिक जोर देने लगे हैं।

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने छह सीट जीती है। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की गाजीपुर की जहूराबाद सीट भी है। बीते कई दिनों से अखिलेश यादव के खिलाफ खिलाफ बगावती तेवर दिखाने वाले ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य आजम खां के खिलाफ भी अब बयानबाजी शुरू कर दी है।बीते दिनों आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद से राजभर समाजवादी पार्टी के खिलाफ काफी बयान दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि अल्पसंख्यक मतदाता अब समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा था कि उपचुनाव के दौरान पार्टी के सेनापति एसी कमरे से बाहर नहीं निकले। उनका इशारा अखिलेश यादव की तरफ था।