केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को देशभर में मिलेगी जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा को अपग्रेड करके अब पूरे देश के लिए जेड कैटेगरी कर दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को देशभर में मिलेगी जेड कैटेगरी की सिक्योरिटी

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है। सेंट्रल होम मिनिस्टरी गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा को अपग्रेड करके अब पूरे देश के लिए जेड कैटेगरी कर दिया है।

यह भी पढ़ें:पाकिस्तान: महंगाई छू रहे आसमान,आटे की कीमत प्रति किलोग्राम 64 रुपये, चीनी 89 और घी 375 रुपये केजी

पूरे देश में मिलेगी जेड कैटेगरी सिक्युरिटी

इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल उन्हें केवल पश्चिम बंगाल में 'जेड' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करता था। हालांकि, इस आदेश के बाद अब उन्हें पूरे देश में जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की जायेगी। होम मिनिस्टरी के इस आदेश के बाद अब नित्यानंद राय को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्हें अब पूरे देश में किसी भी राज्य में यह सुरक्षा मिलेगी। उनके चारों तरफ घड़ी तरह सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे। इससे पहले बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को राज्य में सीआरपीएफ की जेड श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी।

पश्चिम बंगाल में मिली थी जेड केटैगरी सिक्युरिटी

 नित्यानंद राय को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था, जिस दौरान उन्हें सीआरपीएफ की जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया हुई थी। इसके अलावा नित्यानंद राय को राज्य की सुरक्षा भी मिलती थी।

 खुफिया ब्यूरो की रिपोर्ट पर अमल

खुफिया ब्यूरो की हालिया रिपोर्ट और खतरे के आकलन के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय द्वारा सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा विंग को नित्यानंद राय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश के बाद सशस्त्र दस्ते ने यह काम संभाल लिया है। सशस्त्र कर्मी, लगभग आठ से दस शिफ्टों में काम कर रहे हैं, जब भी वह देश भर में कहीं जाते हैं।