जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों पर अब अमेरिका करेगा रिसर्च, एसपी को मिली ऑफिसियल सूचना

साइबर क्राइम के लिए फेसम जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों पर यूएसए की टेक्निकल टीम रिसर्च करेगी। कैसे अनपढ़ व कम पढ़-लिखे लोग टेक्नोलॉजी के मामले में इतने एक्सपर्ट होकर सभी आम हो या खास सबको अपना शिकार बना रहे हैं। हैं। 

जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों पर अब अमेरिका करेगा रिसर्च, एसपी को मिली ऑफिसियल सूचना

रांची। साइबर क्राइम के लिए फेसम जामताड़ा के साइबर क्रिमिनलों पर यूएसए की टेक्निकल टीम रिसर्च करेगी। कैसे अनपढ़ व कम पढ़-लिखे लोग टेक्नोलॉजी के मामले में इतने एक्सपर्ट होकर सभी आम हो या खास सबको अपना शिकार बना रहे हैं। हैं। 
जामताड़ा एसपी दीपक कुमार सिन्हा को भी इस मामले में ऑफिसियल सूचना मिली है। एसपी को मामले में सहयोग के लिए कहा गया है। यहां के साइबर क्रिमिनलों में अधिकांश अशिक्षित हैं। बावजूद लाखों की ठगी कर रहे हैं।देशभर में साइबर क्राइममें जामताड़ा का नाम जुड़ता रहा है। फिल्म एक्टर स लेकर बड़े पॉलिटिकल लीडर व ज्यूडिशियल अफसरों को भी जामताड़ा के साइबर ठग अपना शिकार बना चुके हैं। जामताड़ा के साइबर ठघों को लेकर कई वेब सीरीज भी बन चुकी हैं। देश में  शायद ही कोई ऐसा स्टेट होगा जो यहां के साइबर क्रिमिनलों से बचा है। स्टेट से सभी जिलों की पुलिस का जामताड़ा आना-जाना लगा रहता है। 
एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि पिछले दिनों नेशनल लेवल पर डीजीपी रैंक के अफसरों के साथ इंटरनल सिक्युरिटी को लेकर आयोजित बैठक में साइबर क्राइम का मुद्दा टॉप लिस्ट पर था। बैठक में साइबर क्राइम कंट्रोल करने को लेकर डिटेल चर्चा की गई थी। चर्चा के दौरान अमेरिका की रिसर्च टीम की ओर से इन साइबर क्रिमिनलों पर रिसर्च किये जाने की बात सामने आयी।