UP: प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक में घुसी, छह बच्चों समेत 14 की मौत

यूपी के प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो गुरुवार देर रात खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह बच्चे पुरुष व महिलाएं शामिल हैं।

UP: प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक में घुसी, छह बच्चों समेत 14 की मौत

लखनऊ। यूपी के प्रतापगढ़ में बारातियों से भरी बोलेरो गुरुवार देर रात खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में छह बच्चे पुरुष व महिलाएं शामिल हैं। आधी रात बाद हुई इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी अनुराग आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की।

कुंडा पुलिस स्टेशन एरिया के चौंसा जिरगापुर निवासी संतलाल यादव के बेटे सुनील यादव की गुरुवार को शादी थी। बारात नवाबगंज पुलिस स्टेशन एरिया के शेखपुर से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात लौट रही थी। बच्चों समेत 14 लोग बोलेरो से कुंडा स्थित गांव  लौट रहे थे। बलेरो ड्राइवर के झपकी आ जाने से हादसा होने की आशंका जताई है।स्पीड बोलेरो मानिकपुर पुलिस स्टेशन एरिया देशराज का इनारा के पास रोड पर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। इसके बाद चीख पुकार मच गई। रोड से गुजरे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बोलेरो से सभी बॉडी को बाहर निकालकर कुंडा सीएचसी पहुंचाया। हादसे की सूचना गांव में पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। शादी समारोह में भी मातम छा गया।

बोलेरो को गैस कटर से काटकर बॉडी को निकाला गया, चार सगे भाई की मौत

बोलेरो में कुछ लोग फंस गये थे, जिनको गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया। कुंडा चौसा जिरगापुर गांव के दो-दो सगे भाई इस एक्सीडेंट के शिकार हो गये। गांव के श्रीनाथ के बेटे दिनेश और नान भइया,इसी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार के बेटे पवन और अमन के साथ भी हुआ।  चारों इस दुर्घटना में मौत के गाल में समा गये।

मरने वालों में बबलू पुत्र रामनाथ निवासी जीरगापुर, दिनेश कुमार पुत्र श्रीनाथ,  पवन कुमार पुत्र दिनेश कुमार, दयाराम पुत्र छोटेलाल, अमन कुमार पुत्र दिनेश कुमार,रामसमुझ पुत्र बैजनाथ,अंश पुत्र कमलेश,गौरव कुमार पुत्र राम मनोहर, नान भैया पुत्र श्रीनाथ, सचिन पुत्र राम समुझ,हिमांशु पुत्र राम भवन, मिथिलेश कुमार पुत्र दशरथ लाल,अभिमन्यु पुत्र रमेश चंद्र व  बोलेरो ड्राइवर बड़े राम निवासी मानिकपुर।