धनबाद स्टेशन के बरमसिया आउटर पर मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी

खाली मालगाड़ी के दो इंजन शनिवार की सुबह धनबाद कोचिंग डिपो में पटरी से उतर गये। मालगाड़ी प्रधानखांता से धनबाद आ रही थी। बरमसिया फाटक के पास कुछ दूर आगे बढ़ते ही पहले एक इंजन और फिर उस से सटा दूसरा इंजन पटरी से नीचे चला गया।

धनबाद स्टेशन के बरमसिया आउटर पर मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी

धनबाद। खाली मालगाड़ी के दो इंजन शनिवार की सुबह धनबाद कोचिंग डिपो में पटरी से उतर गये। मालगाड़ी प्रधानखांता से धनबाद आ रही थी। बरमसिया फाटक के पास कुछ दूर आगे बढ़ते ही पहले एक इंजन और फिर उस से सटा दूसरा इंजन पटरी से नीचे चला गया। इस दुर्घटना में रेलवे ट्रैक और पॉइंट काफी डैमेज हो गया है। दुर्घटना राहत यान लेकर स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों इंजन को पटरी पर लाया। प्रारंभिक जांच में पॉइंट में गड़बड़ी की बात आ रही है।

धनबाद रेल डिवीजन के अनुसार एक्सीडेंटशनिवार सुबह 9.40 बजे हुई। (R/SIR  AS REPORTED BY LP OF BOBR/E (7557+8451) SRI DHARMENDRA KUMAR -4 /ASN AT 9.40 HRS .WHILE RECEIVING YARD LINE NO- 2 AT PT NO- 507, AT KM 269/ 27 H FROM DOKRA SITE ,GOT FRONT ENGINE DERAILED ALL WHEEL)। 
प्रधानखांता की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी कोचिंग डिपो में जा रही थी। बरमसिया आउटर से कोचिंग डिपो की तरफ आगे बढ़ते ही मालगाड़ी के दो इंजन बेपटरी हो गये। धनबाद रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना सीटी बजते ही रेल अफसर व स्टाफ सकते में आ गये। हालांकि खाली मालगाड़ी के इंजन बेपटरी होने की सूचना मिलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।