Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में कर रहे हैं चुनाव प्रचार, बांसुरी बजाकर,कार की छत पर बैठकर मांग रहे हैं वोट

समस्तीपुर जिले के हसनपुर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे लालू यादव के बड़े बेटे अलग-अलग अंदाज में प्रचार करते दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि कभी वो कार की छत पर बैठकर वोट मांगते हैं तो कभी बासुरी बजाकर।

Bihar Assembly Election 2020: तेज प्रताप अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में कर रहे हैं चुनाव प्रचार, बांसुरी बजाकर,कार की छत पर बैठकर मांग रहे हैं वोट

पटना। समस्तीपुर जिले के हसनपुर से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे लालू यादव के बड़े बेटे अलग-अलग अंदाज में प्रचार करते दिख रहे हैं। लोगों का कहना है कि कभी वो कार की छत पर बैठकर वोट मांगते हैं तो कभी बासुरी बजाकर। तेज प्रताप कभी किसान बन जाते हैं। कभी पशुओं के लिए चारा काटने लगते हैं। 

तेज प्रताप एक दिन हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान में बाढ़ के पानी से घिरे इलाके में नाव से प्रचार करने पहुंच गये। वह काफी देर तक वे नाव पर ही घूमते रहे। लोकल युवाओं की टोली तेज भैया इधर-इधर आने की आवाज लगा रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान तेजप्रताप की एक फोटो बैलगाड़ी पर बैठे हुए भी वायरल हुई। हसनपुर में लोगों के बीच तेज प्रताप अपने अलग अंदाज के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। चुनाव जीतने के लिए तेज प्रताप दिन रात एक किये हुए हैं। 

तेजप्रताप महुआ के बदले अपनी विधानसभा सीट हसनपुर कर ली है। हसनपुर भी यादव बहुल सीट माना जाती है और कुशवाहा वोटरों की भी संख्या ठीकठाक है। तेज प्रताप यादव अपने लिए इसे सुरक्षित सीट मानकर यहां से मैदान में उतरे हैं। यहां उनका मुकाबला उन्हीं के यादव समाज के जेडीयू कैंडिडेट राजकुमार राय से है।