Bihar IPS Transfer: बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, पटना की आईजी बनीं गरिमा मलिक

बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। गरिमा मलिक को राजधानी पटना का आईजी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट की ओर से 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की नोटफिकेशन जारी की गई है।

Bihar IPS Transfer: बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, पटना की आईजी बनीं गरिमा मलिक
  • डीआईजी में प्रमोशन कते बाद भी पद पर बने रहेंगे पटना SSP
  • मुजफ्फरपुर छपरा पूर्णिया दरभंगा में भी आईपीएस अफसरों की पोस्टिंग

पटना। बिहार में 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है। गरिमा मलिक को राजधानी पटना का आईजी बनाया गया है। होम डिपार्टमेंट की ओर से 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर की नोटफिकेशन जारी की गई है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर पिंटू समेत झारखंड व कोलकाता के 12 ठिकानों पर ईडी की रेड
 शिवदीप लांडे तिरहुत रेंज के आईजी बनाये गये हैं। राकेश राठी को आईजी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है। छपरा, सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा और बेगूसराय में भी नये डीआईजी को कमान सौंपी गई है।आईपीएस अफसर सुनील कुमार को पटना में ए़ीडीजी (सुरक्षा) से हटाकर पटना में ही एडीजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है। पहले वह स्पेशल बांच के एडीशनल चार्ज में थे। आईपीएस राकेश राठी को आईजी पटना की जगह अब आईजी (हेडक्वार्टर) पटना की जिम्मेदारी दी गई है।आईपीएस विनय कुमार से आईजी (मुख्यालय) को आईजी (सुरक्षा) पटना बनाया गया है। आईपीएस शिवदीप वामनराव लाण्डे को आईजी तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर बनाया गया है।
तीन DIG समेत 14 आईपीएस अफसरों को मिला प्रमोशन
, बिहार कैडर के 14 आईपीएस अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। इनमें तीन डीआईजी को आईजी, जबकि 11 एसपी को डीआईजी बनाया गया है। कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे, सीआईडी की डीआईजी गरिमा मलिक और निगरानी की डीआईजी एस प्रेमलता को आईजी बनाया गया है। यह तीनों वर्ष 2006 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस हैं। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा डीआईजी में प्रोमोशन के बावजूद अपने पद पर बने रहेंगे।

2010 बैच के अन्य 10 आईपीएस अधिकारियों को भी डीआईजी रैंक में प्रोमोशन  मिली है।इनमें निगरानी की एसपी मीनू कुमारी, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के एसपी दीपक वर्णवाल, सहायक पुलिस महानिरीक्षक नीलेश कुमार, सिपाही प्रशिक्षण केंद्र सिमुलतल्ला के प्राचार्य सह समादेष्टा मृत्युंजय कुमार चौधरी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-छह, मुजफ्फरपुर के समादेष्टा तौहीद परवेज शामिल हैं।विशेष शाखा के एसपी अभय कुमार लाल एवं राशिद जमां, डायल-112 सेवा के एसपी अनिल कुमार, बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक अरविंद कुमार गुप्ता और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5, पटना के समादेष्टा प्रमोद कुमार मंडल भी शामिल हैं।  इन सभी के वर्तमान धारित पद को उनके पदस्थापना काल तक के लिए डीआईजी स्तर में उत्क्रमित किया गया है।