धनबाद: पाथरडीह में तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ

पाथरडीह लोको बाजार रेलवे ग्राउंड में रविवार को तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ। चफ गेस्ट बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री व झारखंड कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। 

धनबाद: पाथरडीह में तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारंभ

धनबाद। पाथरडीह लोको बाजार रेलवे ग्राउंड में रविवार को तीन दिवसीय शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हुआ। चफ गेस्ट बिहार जनता खान मजदूर संघ के महामंत्री व झारखंड कांग्रेस के सचिव रणविजय सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। 

रणविजय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान में बैंटिंग व बॉलिंग भी किया। टूर्नामेंट समारोह को संबोधित करते हुए रणविजय सिंह ने कहा कि शहीद सकलदेव सिंह मेमोरियल की ओर से कोयलांचल में समय-समय पर युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने व प्रोत्साहित करने को लेकर कार्यक्रम किया जाता है। लेकिन पाथरडीह में हो रही शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट कोयलांचल में बहुत ही कम जगहों पर देखने को मिलता है। खेल खेलने से शरीर में स्फूर्ति के साथ एकाग्रता आती है।

उन्होंने कहा कि आजकल देश के नौजवान व समाज का मोबाइल सहारा बन गई है। लोग खेल से दूर होते जा रहे हैं। जबकि शरीर को तंदुरुस्त बनाने के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटे प्रतिदिन जिम, व्यायाम व कोई भी खेल मैदान में जरूर देना चाहिए। मैं भी स्कूल के समय में क्रिकेट टीम का गोलकीपर रह चुका हूं। उन्होंने स्पोर्टिंग क्लब पाथरडीह को बधाई दी। पूर्व पार्षद चंदन महतो ने कहा कि खेल में युवा जिला, राज्य ही नही बल्कि विश्व स्तर पर अपना परचम फहराए। शॉर्ट पिच टूर्नामेंट में कुल 32 टीमो ने भाग लिया है। कुल नौ खिलाड़ी व 6- 6 ओवर की मैच है। पहला मुकाबला शालीमार स्पोर्टिंग क्लब व सजल इलेवन मस्जिद मोहल्ला के बीच खेला गया। शालीमार स्पोर्टिंग क्लब ने पांच विकेट से सजल इलेवन को हराया। 

उक्त मौके पर बीजेकेएमएस झरिया ग्रुप के अध्यक्ष खुर्शीद आलम, सचिव वाशिद, जुबैर खान, चुन्नू प्रसाद, बलविंदर सिंह, सुरेश रवानी, धीरज कुमार, फैयाज, इमरान, मजहर खान, लालटू, अजमल, औरंगजेब समेत अन्य उपस्थित थे।