बिहार पुलिस में स्पेशल ब्रांच के लिए अलग से होगी बहाली, जारी होगा विज्ञापन

बिहार पुलिस में स्पेशल ब्रांच का अपना अलग कैडर होगा। कैडर के लिए बिहार पुलिस से तो अफसर व स्टाफ मिलेंगे ही, इसके साथ स्पेशल ब्रांच के लिए सीधी नियुक्ति भी होगी। 

बिहार पुलिस में स्पेशल ब्रांच के लिए अलग से होगी बहाली, जारी होगा विज्ञापन
  • अलग-अलग पदों के लिए शुरू की जायेगी बहाली 
  • जल्द ही बनेगी नियमावली

पटना। बिहार पुलिस में स्पेशल ब्रांच का अपना अलग कैडर होगा। कैडर के लिए बिहार पुलिस से तो अफसर व स्टाफ मिलेंगे ही, इसके साथ स्पेशल ब्रांच के लिए सीधी नियुक्ति भी होगी। 

Russia Ukraine War: रूसी आर्मी के हमले में यूक्रेन के कई शहर हुए तबाह, चौथे दौर की वार्ता शुरु
नियमावली बनने के बाद शुरू होगी रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया

स्पेशल ब्रांच के क्लोज कैडर की नियमावली का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। होम डिपार्टमेंटल ने पुलिस हेडक्वार्टर से नियमावली का प्रारूप जल्द से जल्द भेजने का निर्देश दिया है।इसमें क्लोज कैडर के पदों पर नियुक्ति की शर्तों आदि का विस्तार से उल्लेख होगा। इसके अलावा ट्रेनिंग से लेकर प्रोमोशन की शर्तें और समय सीमा का निर्धारण आदि नियमावली में तय किये जाएंगे। नियमावली बनने के बाद ही रोस्टर क्लीयरेंस की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके बाद नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
हवलदार पद के लिए अब होगी सीधी बहाली
होम डिपार्टमेंट द्वारा जारी संकल्प के मुताबिक हवलदार के सौ प्रतिशत पद क्लोज कैडर के अधीन रखे गये हैं। वहीं एएसआइ रैंक में कुल स्वीकृत पदों का 35 परसेंट क्लोज कैडर में होगा। एसआइ और इंस्पेक्टर के 66 परसेंट पोस्ट इसमें शामिल होंगे। डीएसपी, सीनीयर डीएसपी, स्टाफ अफसर या एएसपी के स्वीकृत पद का 25 परसेंट क्लोज कैडर में होगा।
स्पेशल ब्रांच से बाहर नहीं होगा ट्रांसफर

स्पेशल ब्रांच के क्लोज कैडर के अधिकारियों को इन पदों तक प्रोमोशन का अवसर मिल सकेगा। क्लोज कैडर का मतलब है कि यह अफसर या स्टाफ स्पेशल ब्रांच के अंतर्गत ही काम करेंगे। इसके बाहर दूसरी शाखा या सामान्य जिला पुलिस बल में इनका ट्रांसफर नहीं होगा।