झारखंड में PGT शिक्षकों के 3120 पोस्ट पर होगी बाहली, 25 अगस्त से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जेएसएससी की इस बहाली की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से शुरू होगी। 

झारखंड में PGT शिक्षकों के 3120 पोस्ट पर होगी बाहली, 25 अगस्त से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जेएसएससी की इस बहाली की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2022 से शुरू होगी। 

यह भी पढ़ें:झारखंड में सियासी उथलपुथल की आशंका !PM मोदी से मिलने दिल्ली गये गवर्नर
JSSC की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बहाली एग्जाम के जरिए 2855 पदों पर नियमित और 265 पदों पर बैकलॉग से नियुक्ति होगी। इसमें 2341 पदों पर सीधी बहाली की जायेगी। जबकि 779 पद हाई स्कूलों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोन्नति करके भरे जायेंगे। अगर इसमें योग्य कैंडिटेट की संख्या कम हुई तो सीधी भर्ती वाले कैंडिडेट से ये पद भरे जा सकेंगे। जेएसएससी पीजीटी बहाली के ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 23 सितंबर 2022 है। कैंडिडेट आयोग की वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस - 100 रुपये। आरक्षित वर्ग के लिए 50 रुपये।

आयु सीमा - 21 से 40 वर्ष। आयु की गणना एक जनवरी 2022 को की जायेगी।

कंप्यूटर आधारित होगी मेन एग्जाम
प्लस टू के पीजी टीचर्स के लिए कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा एक चरण में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पिय प्रश्न होंगे। पेपर वन में सामान्य ज्ञान और हिंदी की 100 अंक के प्रश्न रहेंगे। वहीं पेपर टू में जिस सबजेक्ट की एग्जाम होनी है उसके 300 अंक के प्रश्न रहेंगे। पेपर वन क्वालिफाइंग  होगा, लेकिन  33 अंक लाना जरूरी होगा। 33 परसेंट नंबर लाने पर ही संबंधित कैंडिडेट के दूसरे पेपर की जांच की जायेगी।
पेपर टू में 50 परसेंट नंबर लाना होगा अनिवार्य
जिस विषय की नियुक्ति होनी है पेपर टू में उसके सवाल रहेंगे। इसमें आने वाले नंबर के आधार पर मेरिट लेस्ट तैयार की जायेगी। इसमें 50 परसेंट नंबर लाना अनिवार्य होगा, वहीं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कैंडिडेट को 45 परसेंट नंबर लाना होगा