देश से अभी टला नहीं है कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा,सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने किया अलर्ट

सेंट्रल गवर्नमेंट का कहना है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। हेल्थ मिनिस्टरी के ज्वाइंट सेकरेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार कोरोना प्रबंधन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। हम वर्ल्ड के समग्र प्रबंधन की तुलना में 23 गुना बेहतर प्रबंधन करने में सफल रहे हैं। हमने तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया साथ ही वर्ल्डके 99 देशों को टीके उपलब्ध कराये। आज हमने वैक्सीनेशन की 1.81 अरब डोजें पूरी कर ली हैं।

देश से अभी टला नहीं है कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा,सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने किया अलर्ट

नई दिल्‍ली। सेंट्रल गवर्नमेंट का कहना है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। हेल्थ मिनिस्टरी के ज्वाइंट सेकरेटरी लव अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार कोरोना प्रबंधन के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है। हम वर्ल्ड के समग्र प्रबंधन की तुलना में 23 गुना बेहतर प्रबंधन करने में सफल रहे हैं। हमने तेजी से वैक्सीनेशन अभियान चलाया साथ ही वर्ल्डके 99 देशों को टीके उपलब्ध कराये। आज हमने वैक्सीनेशन की 1.81 अरब डोजें पूरी कर ली हैं।

बिहार: पूर्वी चंपारण में बनेगा वर्ल्ड का सबसे ऊंचा रामायण मंदिर, मुस्लिम फैमिली ने दान में दी 23 कट्ठा जमीन 

लव अग्रवाल ने बताया कि हमने वैक्सीन लगवाने वाले प्रत्येक नागरिक को क्यूआर कोडित डिजिटल सर्टिफिकेट दे दिया। हमारे हेल्थ वर्कर ने हर घर दस्तक देकर लोगों से पूछा कि आपने वैक्सीन ली कि नहीं ली है। उनके इन्हीं प्रयासों ने देश को समर्थन दिया। इंडिया में महज 145 दिनों में ही 25 करोड़ डोज दी जा चुकी थी।

हेल्थ मिनिस्टरी के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण एक्टिव मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है। बीते 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 1,134 की गिरावट आई है। वर्तमान में एक्टिव मामले 25,106 रह गये हैं जो कुल मामलों का 0.06 परसेंट हैं। इस दौरान कोरोना के 1,549 नये मामले मिले हैं। 31 लोगों की मौत हुई है। कुल मामले बढ़कर 4.30 करोड़ और कुल मौतें 5.16 लाख हो गई हैं।दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर दोनों 0.40 परसेंट है। वहीं, परसेंट के उबरने की दर 98.74 प्रतिशत और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 181.38 करोड़ डोज लगा दी गई हैं। इनमें 97.28 करोड़ पहली, 82.04 करोड़ दूसरी और 2.05 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।
कोरोना महामारी की फोर्थ वेव के आने की संभावना बहुत कम
हाल ही में चर्च‍ित वायरोलाजिस्ट और वेल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कालेज (सीएमसी) के पूर्व प्रोफेसर डा. टी जैकब जान ने कहा था कि कोरोना महामारी की फोर्थ वेव के आने की संभावना बहुत कम है। फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। एएनआइ के साथ विशेष बातचीत में डा. जान ने कहा था कि मौजूदा वक्त में वायरस और उसमें होने वाले बदलाव पर नजर बनाए रखना आवश्यक है। इसके लिए कोविड नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराते रहना जरूरी है।