Dhanbad में होगा टाटा आइपीएल फैन पार्क का आयोजन

धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से 22 और 23 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में टाटा आइपीएल फैन पार्क आयोजन किया जा रहा है। फैन पार्क में दर्शकों को स्‍टेडियम में क्रिकेट देखने जैसा रोमांच मिलेगा।यह कार्यक्रम 22 और 23 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में होगा। इस दौरान फैंस के लिए म्यूजिक फूड स्टॉल गेम्स बेवरेजेस और आइपीएल के आयोजकों की ओर से मस्ती भरे कार्यक्रम भी होंगे।

Dhanbad में होगा टाटा आइपीएल फैन पार्क का आयोजन

धनबाद। धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से 22 और 23 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में टाटा आइपीएल फैन पार्क आयोजन किया जा रहा है। फैन पार्क में दर्शकों को स्‍टेडियम में क्रिकेट देखने जैसा रोमांच मिलेगा।यह कार्यक्रम 22 और 23 अप्रैल को गोल्फ ग्राउंड में होगा। इस दौरान फैंस के लिए म्यूजिक फूड स्टॉल गेम्स बेवरेजेस और आइपीएल के आयोजकों की ओर से मस्ती भरे कार्यक्रम भी होंगे।

यह भी पढ़ें:Godhra Riot Case: सुप्रीम कोर्ट  ने गोधरा कांड के आठ दोषियों को मिली जमानत

 दोपहर 1:30 बजे से होगा फैन पार्क का आयोजन

टाटा आइपीएल फैन पार्क का आयोजन ग्राउंड में दोपहर 1:30 बजे से होगा। इसकी मेजबानी धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन कर रहा है। धनबाद क्लब में शुक्रवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बीसीसीआइ के असिस्टेंट मैनेजर सत्यपाल निकाडे, जेसीए के कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह, महासचिव उत्तम विश्वास और ललित जगनानी ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी।

फैन पार्क में देखने को मिलेगा स्‍टेडियम जैसा रोमांच

सत्यपाल निकाडे ने बताया कि वास्तविक स्टेडियम की ही तरह फैन पार्क में क्रिकेट का लुत्फ दर्शक उठा सकेंगे। दो दिन में चार मैच प्रसारित किया जायेगा। इंट्री पूरी तरह फ्री होगा। विशाल स्क्रीन पर प्रदर्शित हर रोमांचकारी पल के साथ प्रत्येक जगह पर खेल का लाइव प्रसारण किया जायेगा। फैंस के लिए म्यूजिक, फूड स्टॉल, गेम्स, बेवरेजेस और आइपीएल के आयोजकों की ओर से मस्ती भरे कार्यक्रम भी होंगे।

 एक लकी फैन को मिलेगा आईपीएल का टिकट

इस दौरान किसी एक क्रेजी फैन को आइपीएल देखने का टिकट मिलेगा। देश के 45 शहरों में फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। विनय कुमार सिंह ने बताया कि 2018 से आइपीएल फैन पार्क की शुरुआत हुई है। इसमें धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन भरपूर सहयोग कर रहा है।

फैन पार्क में इन मैचों का दर्शक उठा सकेंगे लुत्फ

22 अप्रैल : दोपहर 3:30 से लखनऊ सुपर जाइंट्स वर्सेज गुजरात टाइटंस। शाम 7:30 बजे मुंबई इंडियंस वर्सेज पंजाब किंग्स।

23 अप्रैल : दोपहर 3:30 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेज राजस्थान रॉयल्स। शाम 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स।