सिमडेगा: 80 लाख के ज्वेलरी बरामदगी विवाद से संबंधित AUDIO VIRAL,एसपी ने थानेदार से कहा...उसमें से कुछ निकाल लो...

छत्तीसगढ़ के रायपुर नवकार ज्वेलर्स से चोरी की गयी 80 लाख की ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में एसपी व थानेदार के बीच बातचीत का आडियो व वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी को दी गई है।

सिमडेगा: 80 लाख के ज्वेलरी बरामदगी विवाद से संबंधित AUDIO VIRAL,एसपी ने थानेदार से कहा...उसमें से कुछ निकाल लो...
  • सीआइडी करेगी एसपी व थानेदार के बीच बातचीत का ऑडियो 

रांची। छत्तीसगढ़ के रायपुर नवकार ज्वेलर्स से चोरी की गयी 80 लाख की ज्वेलरी की सिमडेगा में बरामदगी के बाद हेराफेरी के मामले में एसपी व थानेदार के बीच बातचीत का आडियो व वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जांच की जिम्मेवारी सीआइडी को दी गई है। वहीं इस मामले पर सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज ने कहा है कि मेरे तरफ से कोई बातचीत नहीं हुई है। सीआइडी इस मामले की जांच कर रही है। इस पर कुछ बोलना उचित नहीं होगा।

बिहार: पटना में युवक की गोली मारकर मर्डर, लव अफेयर के कारण गई जान

बताया जा रहा है कि वायरल ऑडियो सिमडेगा एसपी शम्स तबरेज व बांसजोर के थानेदार आशीष कुमार के बीच बातचीत का है। इसमें एसपी थानेदार को कहते हुए सुने जा रहे हैं कि उसमें से कुछ निकाल लो। जिन दो आरोपितों को जेल नहीं भेजा गया है, उन्हें कैसे रखना है, स्टेशन डायरी एंट्री नहीं करना है और शैडो प्राथमिकी ड्राफ्ट कर रखे रहना है। एसपी थानेदार को यह भी कह रहे हैं कि दो आरोपितों को छुपाकर रखना है।
थानेदार व पुलिस ड्राइवर भेजे जा चुके हैं जेल 
लाखों की ज्वेलरी बरामदगी मामले में हेराफेरी की कंपलेन छत्तीसगढ़ पुलिस ने डीजीपी से की थी। आरोप था कि चोरों से बरामद ज्वेलरी में आधे से अधिक माल पुलिस वालों ने रख लिया है। मामले की जांच में यह गड़बड़ी पकड़ी गयी। बांसजोर के थानेदार आशीष कुमार व पुलिस ड्राइवर की निशानदेही पर ज्वेलरी बरामद की गयी। मामले में एफआइआर दर्ज कर थानेदार व पुलिस ड्राइवर को जेल भेजा जा चुका है। 
थानेदार को बेकसूर बता रहे हैं परिजन
अब थानेदार के मोबाइल से मिले आडियो से एसपी पर भी सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, वायरल आडियो की सच्चाई क्या है, यह फोरेंसिक जांच व वायस आइडेंटिफिकेशन से ही स्पष्ट होगा। परिजनों ने आशीष के मोबाइल को सीआइडी के इन्विस्गेटिंग अफसर से विधिवत जब्ती करवा दी है। इसकी रिसिविंग भी ले ली है। आशीष के परिजन ने सीआइडी के अफसर को एक पेन ड्राइव भी दिया है, जिसमें वीडियो क्लिप भी है। परिजन इसी एवीडेंस के आधार पर आशीष को निर्दोष बता रहे हैं। कह रहे हैं कि उसने जो भी किया एसपी के कहने पर किया।
डीआइजी की जांच में एसपी पर लगे आरोपों की पुष्टि 
रांची के डीआइजी की जांच रिपोर्ट में भी सिमडेगा के एसपी पर गंभीर आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। डीआइजी ने जांच में पाया था कि एसपी ने ज्वेलरी की बरामदगी व क्रिमिनलों की गिरफ्तारी मामले की जानकारी रायपुर पुलिस से छुपाकर रखी। सिमडेगा में दर्ज एफआइआर में रायपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी का भी उल्लेख नहीं किया। सिमडेगा पुलिस ने चार चोरों को पकड़ा लेकिन बताया सिर्फ दो को। रायपुर से  80 लाख की ज्वेलरी चोरी की गयी थी। चोरों की गिरफ्तारी के चार दिन बाद सिमडेगा एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर 25 लाख के ज्वेलरी की बरामदगी दिखाई।बांसजोर के जिस थानेदार को इसके लिए रिवार्ड दिया, बाद में डीआइजी की जांच के बाद उसी थानेदार को जेल भी भेजा गया। एसआइटी की जांच में सिमडेगा के पुलिस अफसरों व पुलिसकर्मियों की निशानदेही पर 15 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई। इस मामले में पुलिस मुख्यालय ने डीआइजी की रिपोर्ट पर एसपी सिमडेगा को शो-कॉज कर जवाब भी मांगा है।