आर्यन खान केस की जांच से हटाये गये समीर वानखेड़े, संजय सिंह के लीडरशीप में दिल्ली एनसीबी की टीम देखेगी मामला

अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच नहीं करेंगे। अब इस मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस समेत छह अन्य मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी। इस केस की जांच अब पूर्व सीबीआई अधिकारी संजय सिंह करेंगे।

आर्यन खान केस की जांच से हटाये गये समीर वानखेड़े, संजय सिंह के लीडरशीप में दिल्ली एनसीबी की टीम देखेगी मामला
समीर वानखेड़े (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस की जांच नहीं करेंगे। अब इस मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस समेत छह अन्य मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी की टीम करेगी। इस केस की जांच अब पूर्व सीबीआई अधिकारी संजय सिंह करेंगे।

गूगल अकाउंट चलाने वाले सभी यूजर्स को अब टू-स्टेप वेरिफिकेशन करना अनिवार्य 
वहीं समीर वानखेड़े एनसीबी के मुंबई जोनल निदेशक के रूप में काम करते रहेंगे। दिल्ली एनसीबी की एक टीम शनिवार को मुंबई पहुंच रही है। ये टीम आर्यन खान के मामले और पांच अन्य मामलों सहित मुंबई क्षेत्र के छह मामलों की जांच करेगी। एनसीबी दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने कहा कि हमारे जोन के कुल छह मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी। इसमें आर्यन खान का मामला और पांच अन्य मामले शामिल हैं। यह एक प्रशासनिक निर्णय है। 
कॉमनवेल्थ और CRPF भर्ती घोटाले की जांच कर चुके हैं संजय सिंह
संजय सिंह 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं। संजय सिंह एनसीबी में आने से पहले सीबीआई में अपनी सेवा देने के दौरान उन्होंने कई अहम केसों की जांच की थी। बताया जाता है कि संजय सिंह कभी सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी कार्यों के लिए ही करते हैं। वो अपने कार के नंबर प्लेट पर तीन स्टार नहीं लगाते और सुरक्षा भी नहीं लेते। एक बार उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था। सीबीआई में रहते हुए उन्होंने कई अहम केसों की जांच की थी। इनमें चर्चित कॉमनवेस्थ गेम्स घोटाला और सीआरपीएफ भर्ती घोटाला समेत कई अन्य केस भी शामिल हैं। सीबीआई में सात साल की सेवा के दौरान संवेदनशील पदों पर रहे। संजय सिंह इससे पहले भुवनेश्वर के कमिश्नर, ओडिशा के एडिशनल डीजी भी रह चुके हैं। संजय सिंह के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने कई ड्रग्स नेटवर्क पर कार्रवाई की है।इसी साल संजय सिंह एनसीबी के डिप्टी डीजी (ऑपरेशन)बने वो इस पद पर 31 जनवरी, 2025 तक रहेंगे।
बाव मलिक ने कहा- यह अभी शुरुआत है

एनसीपी लीडर नबाव मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले सहित 5 मामलों से हटा दिया गया है। कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जानी चाहिए। यह सिर्फ शुरुआत है ... इस सिस्टम को साफ करने के लिए बहुत कुछ किया जाना है और हम करेंगे यह।
एनसीबी ऑफिस हाजिर हुए आर्यन खान
आर्यन खान शुक्रवार को साउथ मुंबई स्थित नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के कार्यालय में हाजिरी लगाने पहुंचे। मुंबई हाई कोर्ट की शर्तों के अनुसार उन्हें हर शुक्रवार को दोपहर में 11 बजे से दो बजे के बीच एनसीबी कार्यालय में हाजिरी लगानी है। क्रूज ड्रग मामले में दो अक्तूबर को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गये आर्यन खान को पिछले सप्ताह शुक्रवार को ही हाई कोर्ट ने सशर्त बेल दी थी। बेल के लिए हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई 14 शर्तों में से एक शर्त साप्ताहिक हाजिरी की भी है।