Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया में फंसे पैसे रिफंड के लिए फोन पर करें अप्लाई, 45 दिन में अकाउंट्स में आयेगा पैसा

सेंट्रल गवर्नमेंट सहारा इंडिया में फंसे इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाने के लिए रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए सभी इन्वेस्टर्स को उनका फंसा हुआ पैसा वापस दिलाने में काफी आसानी होगी। इस पोर्टल के जरिए इन्वेस्टर्स को 45 दिनों में पैसा वापस मिल जायेगा। 

Sahara Refund Portal : सहारा इंडिया में फंसे पैसे रिफंड के लिए फोन पर करें अप्लाई, 45 दिन में अकाउंट्स में आयेगा पैसा
45 दिनों में वापस मिल जायेगा सहारा का पैसा।
  • घर बैठे फोन से कर सकते हैं रिफंड के लिए अप्लाई
  • रिफंड के फस्ट फेज में मिलेंगे सिर्फ 10 हजार रुपये

नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट सहारा इंडिया में फंसे इन्वेस्टर्स का पैसा लौटाने के लिए रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए सभी इन्वेस्टर्स को उनका फंसा हुआ पैसा वापस दिलाने में काफी आसानी होगी। इस पोर्टल के जरिए इन्वेस्टर्स को 45 दिनों में पैसा वापस मिल जायेगा। 

यह भी पढ़ें:Seema Haider : सीमा हैदर के साथ नेपाल से नोएडा की बस में कौन था शख्स? दूसरे ने दिया पाकिस्तानी महिला का किराया
इन्वेस्टर्स अपना रिफंड घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन से अप्लाई कर ले सकते हैं। होम मिनिस्टर अमित शाह पोर्टल को लॉन्च करते वक्त बताया था कि सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटि में लगभग चार करोड़ इन्वेस्टर्स को पैसा वापस मिलेगा लेकिन फस्ट फेज में सिर्फ 10,000 रुपये ही बैंक अकाउंट्स में आयेंगे। चाहे आपने कितना भी इन्वेस्ट किया हो आपके अकाउंट में फस्ट फेज में सिर्फ 10,000 रुपये ही आयेंगें।
45 दिन में आ जायेगा पैसा
सेंट्रल गवर्नमेंट ने जो रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है उससे रिफंड पाना काफी आसान है। खुद से ही इसे घर बैठे अपने फोन से इसे फाइल कर सकते हैं। एक बार आपने रिफंड के लिए अप्लाई कर दिया उसके बाद वैरिफिकेशन के बाद पूरा प्रोसेस खत्म होकर पैसा आने में 45 दिनों के अंदर इन्वेस्टर्स अकाउंट में पैसा आ जायेगा।

ऐसे करें अप्लाई
इन्वेस्टर्स को https://mocrefund.crcs.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद 12 डिजिट का मेंबरशीप नंबर, आधार के लास्ट चार नंबर, होना चाहिए। इसके अलावा इन्वेस्टर्स पास आधार नेंबर से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा जिस पर ओटीपी आ सके। फिर अपना क्लेम डिटेल्स भर ले जिसके बाद रिफंड फॉर्म तैयार हो जायेगा। फिर अपनी फोटों लगायें और क्लेम फॉर्म पर साइन कर दें।इसके बाद रिफंड फॉर्म को अपलोड करना होगा। अगले स्टेप में पैन कार्ड की फोटो डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड करके सबमिट कर दें।इसके बाद रिफंड 45 दिन के अंदर जमा हो जायेगा।