SAIL मैनेजमेंट ने स्टाफ को दिया मदर्स डे गिफ्ट, पितृत्व अवकाश योजना शुरू, मिलेगी 15 दिनों की छुट्टी

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने अफसर व स्टाफ को Mothers Day के दिन  paternity leave का स्पेशल गिफ्ट देने का निर्णय लिया है। बीएसएल सहित कंपनी के सभी इकाई में कार्यरत पुरुष स्टाफ को पिता बनने पर अब 15 दिनों का विशेष अवकाश दिया जायेगा।

SAIL मैनेजमेंट ने स्टाफ को दिया मदर्स डे गिफ्ट, पितृत्व अवकाश योजना शुरू, मिलेगी 15 दिनों की छुट्टी
  • अब पुरुष कर्मचारियों को अपने बच्चे की देखभाल के लिए 15 दिनों का पितृत्व अवकाश मिलेगा

बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अपने अफसर व स्टाफ को Mothers Day के दिन  paternity leave का स्पेशल गिफ्ट देने का निर्णय लिया है। बीएसएल सहित कंपनी के सभी इकाई में कार्यरत पुरुष स्टाफ को पिता बनने पर अब 15 दिनों का विशेष अवकाश दिया जायेगा। यह अवकाश उन्हें उनके पत्नी व नवजात शिशु के देखभाल के लिए दी जायेगी। अवकाश का लाभ वे बच्चे की जन्म की तिथि से ही ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें संबंधित हॉस्पीटल से निर्गत नवजात शिशु के जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी अपने विभाग में जमा करनी होगी।
सेफी ने की थी मांग
अफसरों का संगठन सेफी ने सेल में maternity leave की तर्ज पर पितृत्व अवकाश योजना शुरु करने की मांग काफी दिनों से कर रहा था। वर्तमान समय में सेल में काम करने वाली महिला कर्मियों को नवजात शिशु के जन्म के बाद बच्चों के देखभाल के लिए छह माह से एक साल के लिए विशेष अवकाश का लाभ दिया जाता है। लेकिन सेल में कार्यरत पुरुष कर्मियों को उनके पिता बनने पर किसी प्रकार का कोई अवकाश दिए जाने का प्रावधान नही है। अब यदि कंपनी में कार्यरत कोई अधिकारी-कर्मचारी पिता बनता है तो उसे 15 दिन का विशेष अवकाश कंपनी प्रबंधन की ओर से दिया जायेगा।