बिहार: छपरा में पेसेंट के बजाय बालू ढोने के काम आ रही BJP एमपी की एंबुलेंस, पप्पू यादव ने वीडियो जारी कर किया दावा

जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रसिडेंट पप्पू यादव ने छपरा में एंबुलेंस कांड का भंडाफोड़ कर सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक एबुलेंस पर बालू से भरी बोरियां लादी जा रही हैं। एंबुलेंस पर सारण से बीजेपी एमपी राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ है।

बिहार: छपरा में पेसेंट के बजाय बालू ढोने के काम आ रही BJP एमपी की एंबुलेंस, पप्पू यादव ने वीडियो जारी कर किया दावा

पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रसिडेंट पप्पू यादव ने छपरा में एंबुलेंस कांड का भंडाफोड़ कर सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक एबुलेंस पर बालू से भरी बोरियां लादी जा रही हैं। एंबुलेंस पर सारण से बीजेपी एमपी राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ है।

पप्पू ने कसा तंज
छपरा एमपी राजीव प्रताप रूडी के अमनौर ऑफिस कैंपस में दर्जनों एंबुलेंस खड़ी मिली थी। इसके बाद से पप्पू यादव और रूढ़ी के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। इस मामले में पप्पू  के खिलाफ राजन कुमार ने लोकल पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। इसी बीच पप्पू यादव ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए रूडी पर तंज कसा है।
एंबुलेंस का उपयोग बालू ढोने में 
पप्पू यादव ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि 'एंबुलेंस का राजीव प्रताप रूडी जी बालू ढोने में बहुत बेहतरीन उपयोग कर रहे थे। इसके लिए उनके पास ड्राइवर भी उपलब्ध था। लेकिन बीमारों की मदद के लिए एंबुलेंस चलाने के लिए ड्राइवर नहीं था। इससे पहले रूडी ने अपने कैंपस में खड़ी एबुंलेंस के लिए ड्राइवर न होने की बात कही थी। 

रूडी की चुनौती पर पप्पू यादव ने सामने ला दिया 40 ड्राइवर
राजीव प्रताप रूडी के प्रशिक्षण केंद्र पर खड़ी एंबुलेंस मामले में उनसे मिली चुनौती का करारा जवाब देते हुए पप्पू यादव ने आज 40 लाइसेंसी ड्राइवर खड़े कर दिये। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार जहां भी एंबुलेंस को ड्राइवर की जरूरत हो, वे लें जाएं। इसके लिए उन्होंने जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह का नंबर 9334123702 जारी किया और कहा कि सरकार इन ड्राइवर को सरकारी नौकरी भी दे। उन्होंने महामारी एक्ट के तहत एमपी राजीव प्रताप रूडी पर एफआइआर दर्ज करने की भी मांग की।

पप्पू यादव के खिलाफ अमनौर में एफआईआर
सारण के एमपी राजीव प्रताप रूडी के संसदीय मद से खरीदी गई एंबुलेंस को छिपा कर रखने के मामले में विवाद के बाद अमनौर पुलिस स्टेशन में पप्पू यादव व उनके गार्ड पर एफआईआर दर्ज की गयी है। उनके खिलाफ मारपीट करने और लॉकडाडन का उल्लंघन करने के मामले में दो एफआईआर दर्ज हुई है। अमनौर के जयप्रभा सामुदायिक केंद्र के केयर टेकर और गार्ड ने पप्पू यादव और उनके बॉडीगार्ड पर मारपीट कर कंधे पर लाठी से वार करने, तोड़फोड़ और हंगामा करने का आरोप लगाया है। 

रूडी का एंबुलेंस विवाद से है पुराना नाता
राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस पर पहले भी कई बार एंबुलेंस को लेकर विवाद हो चुका है। वर्ष 2002 में सबसे पहले एंबुलेंस को लेकर विवाद हुआ था। उस समय के डीएम पंकज कुमार ने राजीव प्रताप रूडी के सभी एंबुलेंस को जब्त कर लिया था। रातों-रात सभी एंबुलेंस अपने आवास पर खड़ा करवा लिया था। कुछ एंबुलेंस राजेंद्र स्टेडियम में भी जिला प्रशासन की देखरेख में रखे गये थे। रूडी के एंबुलेंस के दुरुपयोग के बारे में डीएम को जानकारी मिल रही थी। लोगों ने एंबुलेंस के निजी उपयोग की शिकायत डीएम से की थी। इसके बाद डीएम ने जांच कराई तो मामला सत्य पाया और रातों-रात सभी एंबुलेंस को जब्त करवा लिया।

वर्ष 2002 की 10 मई को डीएम पंकज कुमार ने अपनी प्रशासनिक क्षमता व अधिकार के नाते सभी एंबुलेंस को जब्त करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद राजीव प्रताप रूडी ने डीएम पर पक्षपात करने का भी आरोप लगाया था। बताया जाता है कि राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद से भी डीएम के कार्यकलापों की शिकायत की थी। उसके बाद ही 14 मई को डीएम पंकज कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया। हलांकि उस सम. राबड़ी देवी सीएम थी। राजनीति से जुड़े लोगों का यह भी कहना है कि हालांकि उस समय राजीव प्रताप रूडी बीजेपी एमपी थे और लालू प्रसाद आरजेडी के थे।