बोकारो: बीएसएल के एचआरडी सेंटर में 50 बेड का अस्थायी हॉस्पीटल तैयार, अगले सप्ताह से करने लगेगा काम

बोकारो स्टील प्लांट अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाने के लिए फस्ट फेज में बीएसएल के एचआरडी सेंटर में 50 बेड का अस्थायी हॉस्पीटल तैयार कर रहा है। यह हॉस्पीटल अगले सप्ताह तक बनकर तैयार होने की संभावना है।

बोकारो: बीएसएल के एचआरडी सेंटर में 50 बेड का अस्थायी हॉस्पीटल तैयार, अगले सप्ताह से करने लगेगा काम

बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाने के लिए फस्ट फेज में बीएसएल के एचआरडी सेंटर में 50 बेड का अस्थायी हॉस्पीटल तैयार कर रहा है। यह हॉस्पीटल अगले सप्ताह तक बनकर तैयार होने की संभावना है। यहां पेसेंट के इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। 

बीएसएल प्लांट से गैसियस ऑक्सीजन का पाइपलाइन बोकारो जेनरल अस्पताल तक बिछाया जा रहा है जहां कोविड के उपचार हेतु 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार की जा रही है। कोरोना के बढ़ते हुए पेसेंट की संख्या को देखते हुए बीएसएल कंट्रेक्ट पर डाक्टरों और नर्सों की बहाली कर रहा है। इंटरव्यू के बाद14 डाक्टर्स और 29 नर्स को कंट्रेक्ट पर बहाली करने के लिए उन्हें ऑफर लेटर भी निर्गत कर दिया है।

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश पूरे व्यवस्था पर स्वयं नजर रख रहे हैं। बोकारो जेनरल अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए 10 अतिरिक्त नन इन्वेसिव वेंटिलेटर मंगाये गये हैं। यह जल्द उपलब्ध हो जायेंगे। उल्लेखनीय है कि सेल ने अपने पांच प्रमुख इस्पात संयंत्रों के अस्पतालों में अतिरिक्त 2500 बेड की सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है।