रांची: एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का समेत 20 लोगों को आर्म्स जमा करने का आदेश, 31 जनवरी डेडलाइन भी फिक्स

रांची जिला प्रशासन राजधानी में आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। राजधानी में एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का सहित 20 ऐसे लोग हैं जिनके पास तीन आर्म्स हैं। इनलोगों अपने एक आर्म्स को जमा करना था, लेकिन ये लोग आर्म्स जमा नहीं कर रहे हैं।

रांची: एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का समेत 20 लोगों को आर्म्स जमा करने का आदेश, 31 जनवरी डेडलाइन भी फिक्स

रांची। रांची जिला प्रशासन राजधानी में आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। राजधानी में एक्स मिनिस्टर एनोस एक्का सहित 20 ऐसे लोग हैं जिनके पास तीन आर्म्स हैं। इनलोगों अपने एक आर्म्स को जमा करना था, लेकिन ये लोग आर्म्स जमा नहीं कर रहे हैं। 

रायपुर से चोरी ज्वेलरी की हेराफेरी मामला: झारखंड CID ने जेल में बंद सिमडेगा तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ सौंपा चार्जशीट
आर्म्स (संशोधन) एक्ट 2019  दिनांक 13.12.2019 की कंडिका 3 के अनुसार पूर्व में कोई भी व्यक्ति दो से अधिक आर्म्स रख सकते थे। एक्ट में संशोधन के बाद एक व्यक्ति सिर्फ दो ही आर्म्स रख सकते हैं। रांची जिला प्रशासन ने होम मिनिस्टरी के आदेशों का हवाला देते हुए लोगों को तीसरा आर्म्स जमा करने का निर्देश जारी किया था। इसके बावजूद रांची के कई लाइसेंसधारियों ने अपने तीसरे आर्म्स को जमा नहीं किया, न ही जमा करने की सूचना दी। डीसी छवि रंजन ने सभी तीन आर्म्स रखने वाले लाइसेंसधारियों को शीघ्र तीसरा आर्म्स जमा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि 31.01.2022 तक  तीसरा आर्म्स जमा कर दें। ऐसा नहीं करने पर लाइसेंस रद्द करने के साथ संबंधित लाइसेंसधारक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। 
दो साल पहले ही आर्म्स जमा करने का दिया था निर्देश
रांची जिला प्रशासन की ओर से दो साल पहले ही आर्म्स जमा करने का निर्देश दिया गया था। डीसी की ओर से इस संबंध में 20.01.2020 को लोकल न्यूज पेपर पत्रों में भी सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर लाइसेंसधारकों से कहा गया था कि दो से अधिक अगर आर्म्स हैं तो एक हथियार लोकल पुलिस स्टेशन ,ओपी ,सरकारी मालखाना,शस्त्र एवं कारतूस विक्रेता दुकान के यहां जमा करें। लेकिन कई लाइसेंसधारकों ने तीसरा आर्म्स नहीं जमा किया। रिमाइंडर भेजने के बावजूद कोई सूचना जिला प्रशासन को नहीं दी। 

होम मिनिस्टरी ने मांगी है कार्रवाई की रिपोर्ट
तीसरा आर्म्स जमा नहीं करने वालों के संबंध में सेंट्रल होम मिनिस्टरी ने 26.08.2021 और गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड ने 29.09.2021 द्वारा तीसरा आर्म्स जमा नहीं करने वाले लाइसेंसधारकों पर की गई कार्रवाई की सूचना सभी जिलों के प्रशासन से मांगी थी। इसको लेकर ही अब दो से अधिक आर्म्स रखने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। 

जिन्हें तीसरा आर्म्स जमा करने का मिला है निर्देश 
राजकुमार साहू, अरगोड़ा तेली कोचा पुंदाग रोड, पुलिस स्टेशन-अरगोड़ा 
मनोज कुमार साहू, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, पुलिस स्टेशन -अरगोड़ा
विजयानंद पांडेय, रेडियम रोड, पुलिस स्टेशन -कोतवाली
दीपक कुमार सहदेव, कमल नयन, गौतम बुद्ध मार्ग, पुलिस स्टेशन -बरियातू
पंचम सिंह, वेस्ट मोरहाबादी मैदान, पुलिस स्टेशन -मोरहाबादी
सरिता देवी, समृद्धि इनक्लेव, पुलिस स्टेशन -चुटिया
एनोस एक्का, हाईकोर्ट रोड, पुलिस स्टेशन -डोरंडा
विजय कुजुर, हटिया स्टेशन रोड, पुलिस स्टेशन -जगन्नाथपुर 
एके सिंह, कुमार बाग रोड, पुलिस स्टेशन -कांके
विजय सरावगी, अपर बाजार, पुलिस स्टेशन -कोतवाली
मुस्ताक अहमद, स्टाफ क्वार्टर डोरंडा, पुलिस स्टेशन -डोरंडा 
बिनय सरावगी, अपर बाजार, पुलिस स्टेशन -कोतवाली
नागेंद्र प्रसाद सिन्हा लालपुर एक्सरे, पुलिस स्टेशन -लालपुर
रामचंद्र राम, वर्द्धमान कंपाउंड पुलिस स्टेशन -लालपुर
सुनील कुमार, वर्द्धमान कंपाउंड पुलिस स्टेशन -लालपुर
परमेश्वर राम, राधा गोविंद स्ट्रीट, थड़पखना, पुलिस स्टेशन लालपुर
हेमंत कुमार, मानसरोवर बरियातू रोड बड़गांईं, पुलिस स्टेशन -सदर
विकास सिन्हा, मानसरोवर बरियातू रोड बड़गांईं, पुलिस स्टेशन -सदर
सुनील  सहदेव, स्टाफ बैंक कॉलोनी, पुलिस स्टेशन -सुखदेव नगर 
अशोक कुमार सिंह, सत्या अपार्टमेंट कांके रोड, पुलिस स्टेशन –गोंदा