रामगढ़: टाटा की आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑफिस में फायरिंग, बमबारी, एक जख्मी, अमन श्रीवास्तव गैंग ने ली जिम्मेवारी

रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी एरिया के मुकुंदाबेड़ा स्थित टाटा स्टील( टिस्को) वेस्ट बोकारो डिविजन के सी प्वाइंट स्थित कांटाघर स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी एटवाल के ऑफिस में क्रिमिनलों ने फायरिंग व बमबारी की है। इस हमले में तीन आउटसोर्सिंग कंपनी के स्टाफ समेत छह लोग घायल हो गये हैं। घटना की जिम्मेदारी अमन श्रीवास्तव गैंग ने ली है।

रामगढ़: टाटा की आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑफिस में फायरिंग, बमबारी, एक जख्मी, अमन श्रीवास्तव गैंग ने ली जिम्मेवारी

रामगढ़। जिले के वेस्ट बोकारो ओपी एरिया के मुकुंदाबेड़ा स्थित टाटा स्टील( टिस्को) वेस्ट बोकारो डिविजन के सी प्वाइंट स्थित कांटाघर स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी एटवाल के ऑफिस में क्रिमिनलों ने फायरिंग व बमबारी की है। इस हमले में तीन आउटसोर्सिंग कंपनी के स्टाफ समेत छह लोग घायल हो गये हैं। घटना की जिम्मेदारी अमन श्रीवास्तव गैंग ने ली है।घटना की सूचना मिलते ही एसपी प्रभात कुमार समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंच छानबीन की है।

Gangs of wasseypur : गैंगवार के इरादे से प्रिंस खान जमा कर रहा था आर्म्स, गुर्गों व फैमिली मेंबर पर भी कानूनी शिकंजा

बताया जाता है कि बाइक से आये क्रिमिनलों ने चंद्रा कंपनियों के सेल्स ऑफिस के पास नरेश कुमार, टायकून, गोयल, एवं सास जहां ट्रकों की लोडिंग आदि के चालान कटते हैं, वहां बमों से हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। मौके पर भगदड़ मच गई। इसमें एसआईएस के एक सिक्युरिटी गार्ड सहित छह लोग घायल हो गये हैं।घायल होने वालों में सभी टिस्को के आउट सोर्सिंग कंपनियों के स्टाफ हैं। घायलों का इलाज टाटा के वेस्ट बोकारो स्थित सेंट्रल हॉस्पीटल में चल रहा है। मौकके पर मौजूद एसआईएस गार्ड सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार को लगभग दोपहर 12 बजे दो बाइक पर सवार चार लोग आये थे। सभी ने जैकेट पहन रखी थी। सभी रोड पर ही अपनी बाइक खड़ी कर कांटाघर के बाहर खड़ा कर दिया। 

चारों ने गार्ड से बोला कि हमलोग को इंटा भठ्ठा के लिए कोड खुलवाना है। सत्येंद्र ही उन्हें लेकर ऑफिस आया, अंदर जाकर आउट सोर्सिंग के कर्मचारियों को बताया कि चार लोग कोड खुलवाने आये हैं, अनुमति के बाद उन्हें अंदर बुलाया गया। अंदर घुसते ही चारों ने एकाएक फायरिंग व बम फेंकना शुरू कर दिये। एक गोली विनय कुमार सिन्हा को लगी। बमों के छर्रे भी लोगों को लगी। इसके बाद अफरातफरी मच गई। लोगों को जिधर जान बचने का मौका मिला उधर ही भाग गये। सत्येंद्र भी जान बचाने को भागा। घायलों को फौरन वेस्ट बोकारो के सेंट्रल हॉस्पीटल पहुंचाया गया। जख्मी विनय कुमार सिन्हा की स्थिति थोड़ी गंभीर बताई जा रही। घायलों में जीएस एटवाल कंपनी के स्टाफ में श्यामल मुखर्जी, अमित मुखर्जी व जयंत पाल, वंशीधर तिरुपति कंपनी के विश्वमोहन प्रसाद, टायकून इंडस्ट्रीज के विनय कुमार सिन्हा, और एसआईएस त्येंद्र कुमार हैं।

अमन श्रीवास्तव गैंग के राजू शर्मा ने ली जिम्मेदारी

फायरिंग की जिम्मेवारी अमन श्रीवास्तव गैंग के राजू शर्मा ने ने ली है। राजू शर्मा ने कुछ न्यूज वालों को फोन कर बताया कि लेवी नहीं मिलने पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अमन श्रीवास्तव गैंग रामगढ़ से लेकर खलारी तक एक्टिव है। इस गैंग ने पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है।