Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को बनाया झारखंड से राज्यसभा का कैंडिडेट

बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के साइन से इसकी घोषणा की गयी है। इधर, डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) के कैंडिडेट के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है।

Rajya Sabha Election 2024: बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को बनाया झारखंड से राज्यसभा का कैंडिडेट
डॉ प्रदीप वर्मा (फाइल फोटो)।

रांची। बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखंड से राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के साइन से इसकी घोषणा की गयी है। इधर, डॉ सरफराज अहमद ने इंडिया गठबंधन (इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस) के कैंडिडेट के रूप में नामांकन पत्र खरीद लिया है। मुंबई के एक बिजनेसमैन हरिहर महापात्रा ने भी नामांकन पत्र खरीद लिया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand:कल्पना सोरेन को मिली वाई कटेगरी सिक्युरिटी, हेमंत-बाबूलाल को जेड प्लस

हरिहर महापात्रा मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन हैं। स्पाइसजेट कंपनी में उन्होंने 1100 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा है। उनकी पत्नी प्रीति महापात्रा भी राज्यसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने देश के जाने-माने वकील और कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल के खिलाफ राज्यसभा का चुनाव लड़ा था।झारखंड में 21 मार्च को दो सीटों के लिए राज्यसभा का चुनाव होना है। इसकी अधिसूचना चार मार्च को जारी कर दी गयी है।

21 मार्च को झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव

राज्यसभा चुनाव के लिए चार मार्च 2024 को अधिसूचना जारी की गई थी। 11 मार्च तक चुनाव लड़ने के इच्छुक लोग नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 12 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी। 14 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है. 21 मार्च 2024 को जरूरत पड़ी, तो इन दो सीटों के लिए सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम को पांच बजे से काउंटिंग शुरू हो जायेगी। 23 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।झारखंड से बीजेपी के समीर उरांव व कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल इसी वर्ष तीन मई को समाप्त हो रहा है। समीर उरांव व धीरज प्रसाद साहू का कार्यकाल तीन मई खत्म हो रहा।