RJD में राबड़ी व मीसा की भी अनदेखी. बगावत पर उतरे तेजप्रताप, बोले- बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में खुद को नहीं रखे जाने पर बयानबाजी तेज कर दी है।  तेजप्रताप की शुक्रवार को तीन गतिविधियां पार्टी और परिवार के खिलाफ रही। 

RJD में राबड़ी व मीसा की भी अनदेखी. बगावत पर उतरे तेजप्रताप, बोले- बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी
  • आरजेडी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अपनी मां राबड़ी देवी और बहन मीसा का नाम नहीं होने पर ट्विटर पर आपत्ति जाहिर की

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में खुद को नहीं रखे जाने पर बयानबाजी तेज कर दी है।  तेजप्रताप की शुक्रवार को तीन गतिविधियां पार्टी और परिवार के खिलाफ रही। 

नई दिल्ली: राम विलास पासवान की पुण्यतिथि कार्यक्रम में लालू यादव व राहुल गांधी में हुई दिल की बात

पशुपति कुमार पारस द्वारा पटना में आयोजित रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम से तेजस्वी यादव ने दूरी बनाई।वहीं  तेजप्रताप अपनी टीम के साथ पहुंचे। दूसरी ओर तारापुर से निर्दलीय नामांकन करने के बाद  संजय कुमार ने दावा किया कि वह तेजप्रताप के नए संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के अधिकृत प्रत्याशी हैं।। यह भी कि उनके लिए प्रचार करने भी आएंगे। स्वयं तेजप्रताप की ओर से शाम होते-होते विरोध की आवाज बुलंद हुई। राजद के स्टार प्रचारकों की सूची से नाम गायब होने के 30 घंटे के बाद मुंह खोला। तेज प्रताप ने कहा कि मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में होने चाहिए। इस गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी।

नाम लिए बिना साधा निशाना

तेज प्रताप ने किसी का नाम लिए बगैर इशारों में ही नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर लिया। इंटरनेट मीडिया पर व्यथा व्यक्त करते हुए तेजप्रताप ने राजद के स्टार प्रचारकों की सूची पर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि मेरा नाम नहीं रहने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन मां राबड़ी देवी और दीदी मीसा भारती का नाम रहना चाहिए था। नवरात्र त्योहार का हवाला देते हुए महिला शक्ति को नजरअंदाज करने पर तेजस्वी को कोसा। उन्होंने मुनव्वर राणा की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए लिखा कि --ये अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया। मां ने आंखें खोल दीं घर में उजाला हो गया। तेजप्रताप ने आगे लिखा कि दशहरा में हम मां की आराधना करते है। ऐसी गलती के लिए बिहार की महिलाएं कभी माफ नहीं करेंगी।