बिहार विधानसभा में आला व बीपी मशीन लेकर पहुंचे RJD MLA, कहा CM नीतीश का इलाज करेंगे,जरूरत हुई तो दवा भी दूंगा

बिहार विधानसभा के बजट सेशन में मंगलवार को  आरजेडी एमएलए डॉ. मुकेश रौशन आला और बीपी मशीन लेकर पहुंच गये। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (की तबीयत आजकल खराब चल रही है। उनका इलाज करना जरूरी है।

बिहार विधानसभा में आला व बीपी मशीन लेकर पहुंचे RJD MLA, कहा CM नीतीश का इलाज करेंगे,जरूरत हुई तो दवा भी दूंगा

पटना। बिहार विधानसभा के बजट सेशन में मंगलवार को  आरजेडी एमएलए डॉ. मुकेश रौशन आला और बीपी मशीन लेकर पहुंच गये। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (की तबीयत आजकल खराब चल रही है। उनका इलाज करना जरूरी है। वे नहीं चाहते कि सीएम को कोई नुकसान हो। जरूरत पड़ी तो सीएम के दवा भी देंगे।
विरोध जताने के लिए अपनाया यह तरीका
आरजेडी एमएलए डॉ. मुकेश रौशन ने गवर्नमेंट का विरोध करने का यह अनोखा तरीका अपनाया। एमएलए का कहना था कि सीएम नीतीश आजकल बात-बात पर नाराज हो जाते हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सीएम का आदर करते हैं। इसलिए उनका इलाज वे खुद करेंगे। वैशाली जिले के महुआ एमएलए मुकेश रौशन डेंटल सर्जन भी हैं। हालांकि विधानसभा में अपने क्षेत्र से अलग बीमारियों का इलाज करने का दावा लेकर पहुंचे थे।
डॉक्टर मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार के मुखिया आजकल काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनके गुस्से को देखते हुए बीपी जांचने वाली मशीन लेकर पहुंचे हैं।नीतीश कुमार का गुस्सा ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से मालूम पड़ता है। ऐसे में एक डॉक्टर होने के नाते वह आज बीपी और आला लेकर पहुंचे हैं ताकि मुख्यमंत्री जी की बीपी जांच हो सके।मुकेश रौशन ने कहा कि कि चाचा जी की तबीयत आजकल ठीक नहीं रहती है। वे हमारे अभिभावक हैं. विधानसभा में चाचा जी को 43 सीटें क्या मिली कि बीपी ही बढ़ा रहता है इसलिए अपने गार्जियन का आज वे बीपी जांच करेंगे।
विधान परिषद में नीतीश के एक्शन से नाराज है आरजेडी
बिहार विधानसभा परिषद में सोमवार को अप्रिय स्थिति हो गई थी। आरजेडी एमएलसी सुबोध कुमार की ओर से बार-बार टोका-टोकी से सीएम नीतीश कुमार नाराज हो गये थे। उन्होंने सुबोध को फटकार लगाते हुए कहा था कि सदन में नियम के अनुसार ही काम हो। जब सुबोध, सीएम के मना करने पर भी बोलते गये तो उन्होंने कड़े शब्दों में एमएलसी को बैठने की नसीहत दी थी। सीएम नीतीश सदन में नियमों के उल्लंघन पर राजद एमएलसी सुबोध कुमार राय पर आगबबूला हुआ थे। उनके गुस्से वाला वीडिया सोशल मीडिया पर खासा चर्चा में है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस मामले को लेकर हमलावर हैं। उन्होंने भी सीएम नीतीश के गुस्से वाला वीडियो शेयर कर कटाक्ष किया है।आरजेडी ने बिहार विधानसभा में सीएम का लगातार विरोध करने की बात कही थी।