पंजाब: अमृतसर में पुलिस सब इंस्पेक्टर की कार में मिला IED, CCTV फुटेज में दिखे गाड़ी में बम लगाते दो संदिग्ध

पंजाब के अमृतसर शहर के पाश एरिया रंजीत एवेन्यू में बोलेरो कार में इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आइईडी) लगी मिली है। यह बोलेरो गाड़ी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की बताई जा रही है। वह कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। इसके बाद, समय पर मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने विस्फोटक को कब्जे में ले लिया है।

पंजाब: अमृतसर में पुलिस सब इंस्पेक्टर की कार में मिला IED, CCTV फुटेज में दिखे गाड़ी में बम लगाते दो संदिग्ध

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर शहर के पाश एरिया रंजीत एवेन्यू में बोलेरो कार में इंप्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइस (आइईडी) लगी मिली है। यह बोलेरो गाड़ी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की बताई जा रही है। वह कई बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुके हैं। इसके बाद, समय पर मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने विस्फोटक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच जांच की है।

यह भी पढ़ें:अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाये दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि रंजीत एवेन्यू सी ब्लाक इलाके में ।एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक बोलेरो कार के पास पहुंचे। गाड़ी में आइईडी फिट कर वहां से फरार हो गए। मंगा नाम के एक युवक ने संदिग्धों को बोलेरो में आइडी लगाते हुए देख लिया।

गाड़ी में संदिग्ध वस्तु लगाने की जानकारी कार के मालिक को दी गई। कार का मालिक तुरंत पुलिस अफसरों को सूजना दी। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आइडी को कब्जे में ले लिया है।मामला सार्वजनिक होते ही एरिया में हड़कंप मच गया।  मौके पर पहुंची बम स्क्वाड टीम ने विस्फोटक को कब्जे में ले लिया। सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गई हैं। चंडीगढ़ से फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया है। आईजी मोहनीश चावला ने बताया कि एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है।

कई बड़े मामले हैंडल कर चुके हैं एसआइ दिलबाग 

पंजाब पुलिस के एसआइ दिलबाग सिंह पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के साथ भी काम कर चुके हैं। उन्होंने कई बड़े नशा तस्करों पर भी नकेल कसने में बड़ी भूमिका निभाई है। एसआइ दिलबाग सिंह ने भी धमकियां मिलने की बात कही है।  कहा जा रहा है कि सख्ती के कारण वह नशा तस्करों के निशाने पर आ गये हैं। हालांकि उनकी गाड़ी में आईईडी लगाए जाने के पीछे सच्चाई पूरी जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।