पंजाब: इंडिया-पाकिस्तान बोर्डर पर BSF ने एनकाउंटर में पांच घुसपैठिये ढेर किया, आर्म्स व हेरोइन बरामद

BSF की 103 बटालियन ने खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात पोस्ट डल के पास सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जवानों ने कंटीले तार के पार जीरो लाइन पर पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। बॉडी के पास से चार पिस्टल, छह मैगजीन, एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन व नौ किलो हेरोइन मिले हैं।

  • बीएसएफ ने खुफिया सूचना के आधार पर चलाया सर्च ऑपरेशन चलाया

चंडीगढ़। BSF की 103 बटालियन ने खुफिया सूचना के आधार पर शुक्रवार देर रात पोस्ट डल के पास सीमा पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जवानों ने कंटीले तार के पार जीरो लाइन पर पांच पाकिस्तानी घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। बॉडी के पास से चार पिस्टल, छह मैगजीन, एक एके 47 राइफल, दो मैगजीन व नौ किलो हेरोइन मिले हैं।

बीएसएफ ने सुबह करीब साढे चार बजे पाकिस्तान की ओर से हलचल होते देख आपरेशन शुरू किया। क्रास फायरिंग की अभी कोई सूचना सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान बीएसएफ ने करीब दो सौ राउंड फायर किए।घुसपैठियों की हलचल रुकने के बाद बीएसएफ से जीरो लाइन पर सर्च आपरेशन चलाया तो खेतों में पांच घुसपैठियों के शव बरामद हुए। उनके शवों के पास एक एके 47 राइफल व दो मैगजीन, चार पिस्टल व छह मैगजीन, एक पिट्ठू बैग और नौ किलो हेरोइन बरामद हुई है। अभी पिट्ठू बैग की तलाशी नहीं ली गई है।

 बीएसएफ ने आपरेशन को लेकर पंजाब पुलिस को कोई सूचना नहीं दी है। पंजाब पुलिस को सर्च आपरेशन में भी शामिल भी नहीं किया गया। दोपहर दो बजे सभी शवों को कब्जे में ले लिया गया है। मरने वाले सभी घुसपैठिये पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है। इसके बारे में बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान के रेंजरों को सूचना दे दी गई है। कहा जा रहा है कि भारतीय तस्करों के साथ संपर्क कायम करने के बाद पाकिस्तान द्वारा घुसपैठियों को हेरोइन और हथियार देकर भेजा गया था।